Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सहायक आपरेटर की नियुक्ति में गाइड लाइन ठेंगे पर

सहायक आपरेटर की नियुक्ति में गाइड लाइन ठेंगे पर

सहायक आपरेटर की नियुक्ति में गाइड लाइन ठेंगे पर
X

बांदा। सरकार की बनाई गई गाइड लाइनों को नजर अंदाज कर कई क्षेत्रों में काम कराया जाना आसान काम हो गया है। बालू की खदानों में गाइड लाइनों को धता बताकर निकाली जाने वाली बालू के अलावा ग्राम पंचायतों में सहायक आपरेटर पद पर की जाने वाली नियुक्तियों में गड़बड़झाला की तस्वीर प्रकाश में आने लगी है। ग्राम चकचटगन में पंचायत सहायक आपरेटर के पद पर ग्राम पंचायत के सदस्य के पति को आपरेटर पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को की गई शिकायत में मामले की जांच कराकर निष्पक्ष तरीके से पात्र व्यक्ति का चयन करने की मांग की गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के स्वयं व इनके परिवार वालों के किसी भी व्यक्ति का सहायक आपरेटर पद पर चयन नहीं किया जा सकता।

जिले के ब्लाक बड़ोखरखुर्द अंतर्गत ग्राम चकचटगन निवासी धनीराम पुत्र रामप्रसाद ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में बताया कि गांव में सहायक आपरेटर का एक पद रिक्त था एक पद के लिए लगभग दो दर्जन आवेदन किए गए। आवेदनों की मेरिट सूची तैयार की गई। जिसमें नंबर एक पर सोनू पुत्र गोरेलाल निषाद, दो पर धनीराम पुत्र रामनिषाद आए। जिसमें सोनू का चयन किया गया। लेकिन सोनू निषाद की पत्नी नेहा देवी ग्राम पंचायत वार्ड-8 की निर्वाचित सदस्य है। वार्ड-8 चुनाव में रिक्त पद रह गया था। जिसमें उप चुनाव हुआ। नेहा देवी पत्नी सोनू ने फार्म डाला था। जिनका निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ था। अब सदस्य के पति का आपरेटर पद पर चयन कर दिया गया है। गाइड लाइन को लेकर आरोप लगाया गया है कि यह चयन गलत है। ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति ने गाइड लाइन के विपरीत चयन क्यों किया शिकायती पत्र में धनीराम ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रकरण की जांच कराई जाए। निष्पक्ष चयन किया जाए।

Updated : 17 Dec 2021 2:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top