Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > रायबरेली: पूर्व विधायक व पत्नी आमने सामने ठोक रहे ताल

रायबरेली: पूर्व विधायक व पत्नी आमने सामने ठोक रहे ताल

फिलहाल महराजगंज प्रथम सीट क़े डीडीसी पद क़े उम्मीदवार पति-पत्नी क़े पर्चा दाखिल होने क़े बाद आयोग ने दोनो का चुनाव निशान भी आवंटित कर दिया है।

रायबरेली: पूर्व विधायक व पत्नी आमने सामने ठोक रहे ताल
X

रायबरेली (धर्मेन्द्र भारती): जिला पंचायत सदस्य पद क़ो चर्चित महराजगंज प्रथम सीट क़े उम्मीदवारों क़ी सूची प्रकाशित होते ही सीट पर पति व पत्नी का एक दूसरे क़े सामने दावा ठोकने से चुनावी माहौल दिलचस्प नजर आ रहा। जिससें क्षेत्र में इस महामुकाबले क़ी चर्चा का बाजा़र गर्म है।

बताते चले क़ी बड़े बड़े सूरमाओ क़े महराजगंज प्रथम सीट से कूदने से विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मानी जा रही इस सीट पर उम्मीदवारों क़ी सूची प्रकाशित होते ही पति पत्नी क़ी आपस में ही दावेदारी देख मतदाता भौचक्के नजर आ रहे। कोई इसे घर का हिसाब चुनाव में चुकता करने क़ी बात कह रहा तो कोई परमीशन एवं एजेंट में फाएदा लेने का समीकरण बता रहा।

फिलहाल महराजगंज प्रथम सीट क़े डीडीसी पद क़े उम्मीदवार पति-पत्नी क़े पर्चा दाखिल होने क़े बाद आयोग ने दोनो का चुनाव निशान भी आवंटित कर दिया है। जिससें इस सीट का चुनाव और भी रोचक नजर आ रहा। मालूम हो क़ी महराजगंज प्रथम सीट से एक बार विधायक रह चुके श्यामसुन्दर भारती एवं उनकी पत्नी चंद्रकली द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद क़ी दावेदारी महराजगंज प्रथम सीट से एक साथ ठोंकी गयी जहां श्यामसुन्दर का चुनाव निशान छड़ी तो वही पत्नी चंद्रकली का निशान उगता सूरज चिन्ह आयोग द्वारा घोषित किया गया।

अब एक ही पर्चे पर पति पत्नी क़ो चुनाव चिन्ह आवंटित होने से पूर्व विधायक समर्थक़ो क़े साथ साथ मतदाता भी भ्रमित नजर आ रहे। मामले में पूर्व विधायक श्याम सुन्दर भारती ने बताया क़ी डीडीसी प्रत्याशी उनकी पत्नी चंद्रकली ही है, चुनाव में अनुभवी ना होने एवं महिला होने क़े नाते वोटो क़ी गिनती में साथ रहने एवं डबल एजेंटों क़ी नियुक्ति आदि क़ी रणनीति क़ो लेकर पर्चा दाखिल हुआ है। फिलहाल महराजगंज प्रथम सीट पर जीत हार का फैसला तो जनता क़े हाथ है किन्तु पूर्व विधायक क़ी यह रणनीति कारगर साबित होती है अथवा खुद क़े बनाई रणनीति पर भारी पड़ती है यह देखने वाली बात है।

Updated : 9 April 2021 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top