पपरेंदा में निर्बल वर्ग को बांटे गए कपड़े

X
By - स्वदेश डेस्क |16 Jan 2022 7:34 PM IST
Reading Time: बांदा। रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा राहुल अवस्थी के नेतृत्व में रिज़वान अली की अध्यक्षता में अनिल सिंह गौतम के सहयोग से पपरेंदा ग्राम में कपड़ों का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान रामलली सिंह की उपस्थिति में पपरेन्दा गांव में निर्बल वर्ग को सर्दी से बचाने को गरम कपड़ों का वितरण हुआ। उक्त कपड़ों को पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
इसके साथ ही ग्रामीणों को जिलाधिकारी के अभियान 75 प्रतिशत मतदान और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान इरफ़ान खान चांद (शाखा प्रमुख खाईंपार), मोहम्मद शमीम (कार्यालय प्रभारी), अब्दुल मुजीब (मीडिया प्रभारी), तुफ़ैल अहमद (सदस्य), मोहम्मद अतहर (शाखा प्रमुख छिप्तहरी), शाहान अली(सदस्य) आदि उपस्थित रहे।
Next Story
