Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > ग्रामीणों ने रोया अपना दुखड़ा, राज्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर की जांच की मांग

ग्रामीणों ने रोया अपना दुखड़ा, राज्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर की जांच की मांग

ग्रामीणों ने रोया अपना दुखड़ा,  राज्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर की जांच की मांग
X

बांदा। बड़ोखर ब्लाक के ग्राम मवई के पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व राज्यमंत्री रामकेश निषाद को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा है कि गांव की गोशाला में कई अनियमिताएं व्याप्त हैं। गांव में 275 गोवंश दिखाया जा रहा है जबकि गोशाला में 170 से भी कम गोवंश है। भूसा खरीद में घोटाला किया गया है। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि शासन द्वारा गोवंशों के भरण पोषण के लिए पोषण तालिका भी दी गई है। जिसका पालन मवई में नहीं किया जा रहा है। यह अस्थाई गौशाला सिर्फ ग्राम प्रधान की वित्तीय अनियमितता का साधन बनी है। गोशाला में संरक्षित होने वाले विजिट रजिस्टर में अब तक किसी भी सक्षम अधिकारी की टिप्पणी दर्ज नहीं की गयी है। उनके द्वारा मौके पर गायों की गिनती कर कभी भी रजिस्टर पर सत्यापन नहीं किया गया। इसी का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान को शासन से मिलने वाली धनराशि को भूसे में फर्जी खर्च दिखाकर उसका गबन कर रहा है। किसी भी दिन औचक निरीक्षण व ग्रामीणों से पूंछतांछ करके इसकी सत्यतता को परखा जा सकता है। गोशाला में लगभग 170 गौवंश ही संरक्षित है। इसकी जांच किसी भी समय सक्षम अधिकारी को भेजकर की जा सकती है। शासन से प्राप्त धनराशि से गौवंशों को सूखा पयार प्रतिदिन और भूसा 15 दिन में एक बार दिया जा रहा है एवं एक माह से मटर का भूसा 200/- रूपये कुन्टल खरीद कर खिलाया जा रहा है जिससे गोवंशों की स्थित अत्यन्त दयानीय है। विगत दो माह में 25 से 30 गोवंशों की मृत्यु हुई है। अतः आपसे अपेक्षा है कि इसकी निष्पक्षा जांच करवाकर ग्राम प्रधान की खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसको पदच्युत करके समिति का निर्माण करवाकर ग्राम पंचायत के कर्तव्यों का संचालन करवाएं। शिकायती पत्र देने में ओमप्रकाश, राजकुमार, ज्ञानेंद्र, मीरा देवी, महेश पाल आदि मौजूद रहे।

Updated : 6 April 2022 3:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top