Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > प्रदेश में पूरी तरह नियंत्रण में कोरोना संक्रमण की स्थिति: CM योगी

प्रदेश में पूरी तरह नियंत्रण में कोरोना संक्रमण की स्थिति: CM योगी

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से प्रसन्न मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की तथा अन्य जनपदों के अधिकारियों को गोण्डा की तरह ही कोविड कमाण्ड सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में पूरी तरह नियंत्रण में कोरोना संक्रमण की स्थिति: CM योगी
X

गोण्डा (जयदीप शुक्ला): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद के भ्रमण के दौरान एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, जिला अस्पताल में पेास्ट कोविड वार्ड, पीएचसी पन्त नगर तथा गेहूं क्रय केन्द्र पन्त नगर का निरीक्षण तथा विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत ग्राम परेड सरकार में जाकर निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इससे पहले जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक कर कोविड नियंत्रण की मण्डलीय समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से प्रसन्न मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की तथा अन्य जनपदों के अधिकारियों को गोण्डा की तरह ही कोविड कमाण्ड सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सभागार पहुंचकर उन्होंने सांसद व विधायक गणों तथा अधिकारियों के साथ मण्डल में कोविड नियंत्रण की स्थिति की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने मण्डल की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि पूरे मण्डल में निगरानी समितियां सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश समय-समय पर दिये जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि मण्डल में आॅक्सीजन प्लाण्ट भी स्थापित किये जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में आॅक्सीजन की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आयेगी। इसके साथ ही, कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी आगे बढ़ रहा है। मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, जिनका कार्य लक्षणयुक्त मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाना और अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करना एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक करना है।


मंडल के अधिकारियों से की वर्चुअल वार्ता

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान मण्डल के बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपदों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से वार्ता करते हुए निर्देशित किया कि आबादी के हिसाब से कोविड के अधिक से अधिक टेस्ट की क्षमता बढ़ायी जाए एवं निगरानी समितियों को गांव-गांव भेजकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर एन्टीजन टेस्ट कर तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने जनपद गोण्डा में कोविड संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही से जानकारी प्राप्त की।

मंडल में 21400 लोगो को मेडिकल किट वितरित

मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि अब तक मण्डल में 21400 लोगों को मेडिकल की किट वितरित की गई है। वर्तमान में मण्डल में 721 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं जिसमें से 555 बेड खाली हैं। मण्डल में 391 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध है तथा सभी क्रियाशील हैं। इसके अलावा मण्डल में 3456 निगरानी समितियां ग्रामीण क्षेत्र में तथा 316 निगरानी समितियां नगरीय क्षेत्रों में कार्यरत हैं। आर0आर0टी टीमों के बारे में आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 235 आरआरटी टीमें कार्य कर रही हैं, 133 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं तथा प्रतिदिन 2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। टेलीमेडिसिन के लिए मण्डल में 113 केन्द्र बनाए गए है तथा अब तक मण्डल में 4577 लोगों को टेली मेडिसिन के जरिए परामर्श दिया गया है। कोविड कमाण्ड सेन्टरों में 145 लोगों को 24x7 घंटे की ड्यूटी में लगाया गया है। जीवन रक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में आयुक्त ने बताया कि इस समय मण्डल में 2263 रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध हैं।


तीसरी लहर के संबंध में तैयारी को लेकर समीक्षा

समीक्षा में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से पूछा। जिलाधिकारी गोण्डा मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में पीआईसीयू के 50 बेड तथा 10 एनआईसीयू वार्ड के बनवाए जा रहे हैं, इसके साथ ही सीएचसी मनकापुर तथा करनैलगंज में 10-10 बेड का पीकू वार्ड बनाया जा रहा है। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान सीएम ने आबादी के अनुसार कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि यह जनपद प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराएं कि कम से पांच हजार टेस्ट प्रतिदिन प्रति जिले में कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से पोस्ट कोविड वार्ड चालू सक्रिय किए जाएं तथा मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रबन्ध स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित कराए।

सभी जनप्रतिनिधि एक सीएचसी लें गोद

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेेत्र के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर,वैक्सीन सेण्टर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें यदि कोई कमियां हों तो जनपद के अधिकारियों को अवगत करायें तथा वहां की स्थिति को सुदृढ़ करायें। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से सभी को बचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोग अपने अपने क्षेत्र के कम से कम एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लें तथा वहां पर मानक अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित कराएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे लोग महीने में कम सेे कम दो बार अस्पतालों का निरीक्षण करें जिससे व्यवस्था में सुधार हो सके।


सांसद ने की मेडिकल कालेज के शिलान्यास की मांग

समीक्षा बैठक में सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने अनुरोध किया कि जिले में स्वीकृत मेडिकल कालेज का जल्द से जल्द शिलान्यास कराया जाए तथा मेडिकल कालेज के निर्माण के साथ ही वहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाने के लिए अभी से प्रयास चालू करा दिए जाएं। आईटीआई मनकापुर में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने का भी अनुरोध किया गया। विधायक तरबगंज द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का प्रबन्ध कराने का अनुरोध किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए आर्थिक सहायता देने पर सीएम ने धन्यवाद दिया।

निगरानी समितियां लगातार करें भ्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लक्षण युक्त मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है, फिर भी हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। निगरानी समितियां अधिक से अधिक गांवों का भ्रमण कर लक्षण युक्त तथा संक्रमण संदिग्ध लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करायें। राज्य सरकार हर उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है, जो अस्पताल आने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि लक्षण युक्त तथा संक्रमण संदिग्ध लोगों मरीजों को मेडिसिन किट अगले सप्ताह तक अभियान चलाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, वैक्सीनेशन के लिए भी व्यापक अभियान चलाया जाए, क्योंकि यह संक्रमण के खिलाफ कवच का कार्य करेगा।

18 से 44 वर्ष वालों को एक जून से टीकाकरण

उन्होंने कहा कि 01 जून, 2021 से प्रदेश के सभी जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जाए। वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई अव्यवस्था न होने पाये। वैक्सीन की वेस्टेज कदापि न होने पाए। जो निर्माण कार्य संचालित हैं उनमें तेजी लायी जाए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन कार्य व मेडिकल किट वितरण में जनप्रतिनिधियों को सहयोग लिया जाए।अन्त्येष्टि स्थल व्यवस्थित कराए जाएं, नदियों, नालों व तालाबों में शव न प्रवाहित किए जाएं। यदि परंम्परा भी हो तो इसे रोका जाए। कम्यूनिटी किचेन चालू रखे जाएं मरीजों के परिजनों, ठेले, खोमचे, स्ट्रीट बेन्डर्स को भोजन हर हाल में मुहैया कराया जाय। कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाय तथा पुलिस का व्यवहार लोगों के प्रति सद्भावना पूर्ण होना चाहिए।


कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना हाल

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में वैक्सीनेशन तथा पोस्ट कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आए हुए लोगों से बात की तथा उनका हाल-चाल पूछा। पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीज से बात कर, अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद मुख्यमंत्री सीधे पीएचसी पन्त नगर पहुंचे। वहां पर भी उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों से बात की।


गेंहू क्रय केंद्र पहुंचकर किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्र पन्तनगर का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ग्राम परेड सरकार पहुचे। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बात कर निगरानी समितियों के आने व उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।


मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं उनके मार्गदर्शन में पूरी मजबूती के साथ जो लड़ाई प्रारंभ हुई हैं, उसके विकसित परिणाम आना शुरू हो चुके हैं। एक समय लगता था कि वास्तव में कोरोना महामारी बड़ी आबादी को अपने चपेट में ले सकती है, लेकिन उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश है।

पूरे प्रदेश में 1 दिन में 38000 केस आए थे जो अब घटकर लगभग 3000 से भी कम हो गये हैं। आने वाले समय में पूरा प्रदेश ऑक्सीजन प्लांट से आत्मनिर्भर रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एक-एक हॉस्पिटल को गोद लेने की अपील की और कहा कि थर्ड वेव की तैयारियां कर ली गई है। हर मेडिकल कॉलेज में पीको और निको के निर्माण की कार्यवाही अभी से प्रारंभ हो गई है। सीएससी और हेल्प सेंटर को विकसित करने के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया जाए। वहां पर वे अपने निधि का प्रयोग करें, और वहां पर मैनपावर पावर की व्यवस्था जिलाधिकारी की कमेटी को करना है। इसी तरह से मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल को करना है। यह सभी कार्यवाही हमारी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही साथ ट्रेनिंग की कार्यवाही जो टेक्निशियन स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टॉप, इन सब की ट्रेनिंग के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं। अब तक 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। अब 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी।


न्यायिक अधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों के लिए अलग बूथ

उन्होने कहा प्रदेश सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं तय की है कि थर्ड वेव से पहले 12 वर्ष के उम्र के बच्चों के अभिभावकों को अभिभावक स्पेशल बूथ स्थापित करके उनको वैक्सीनेट कर सुरक्षा कवच उपलब्ध कराएं। हर जनपद में न्यायिक अधिकारियों के लिए और मीडिया के लिए अलग से बूथ लगे इसकी भी 1 जून से पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम लोग कोरोना काल में इस वर्ष की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं। इसलिए स्वाभाविक रूप से सरकार को कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा। यहां पर हमने किसानों से संबंधित सभी गतिविधियों को छूट दी है। उद्योग चल रहे हैं, खेती बाड़ी का काम चल रहा है, सब्जी मंडी, फल मंडी, संचालित है, एवं आवश्यक सेवाएं सभी संचालित हैं। परिवहन निगम की बसें प्रदेश के अंदर संचालित हैं तथा निरंतर चल रही हैं। इसलिए हम लोगों ने करोना कर्फ्यू का सहारा लिया है कि कहीं भीड़ न हो तथा कोरोना के संक्रमण के चेन को ब्रेक किया जा सके।

Updated : 24 May 2021 3:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top