Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कहा - भारत रत्न दिया जाना चाहिए

कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कहा - भारत रत्न दिया जाना चाहिए

प्रयागराज के वार्ड-43 से उम्मीदवार को पार्टी से निष्काषित किया

कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कहा - भारत रत्न दिया जाना चाहिए
X

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की अशरफ की मौत के बाद अभी मामला शांत नहीं हुआ है। उससे पहले कांग्रेस नेता और प्रयागराज के वार्ड 43 से पार्षद उम्मीदवार ने आज अतीक अहमद के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। उन्होंने अतीक को भारत रत्न एवं शहीद का दर्जा देने की मांग कर डाली। इसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया।



कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर डाली। इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने उन्हें बेहद रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके।

कांग्रेस ने किया निष्काषित -

इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने कड़ा एक्शन लेते हुए ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी ने राजकुमार सिंह को आजाद स्क्वायर वार्ड नंबर 43 से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था।

Updated : 19 April 2023 2:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top