Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > आगरा पहुंचे CM योगी ने कोविड कंट्रोल सेंटर का किया मुआयना

आगरा पहुंचे CM योगी ने कोविड कंट्रोल सेंटर का किया मुआयना

अलीगढ़ के बाद वे दोपहर करीब तीन बजे मथुरा आ चुके हैं। वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी से लंच के बाद सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वे मथुरा के कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे हैं। मथुरा के बाद मुख्य मंत्री आगरा करीब 4.30 बजे आए।

आगरा पहुंचे CM योगी ने कोविड कंट्रोल सेंटर का किया मुआयना
X

लखनऊ/आगरा/मथुरा: राजकीय विमान से गुरुवार सुबह आगरा एयरपोर्ट पर पहुंच सीएम योगी आदित्यभनाथ हेलीकॉप्टचर से अलीगढ़ चले गए थे। अलीगढ़ के बाद वे दोपहर करीब तीन बजे मथुरा आ चुके हैं। वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी से लंच के बाद सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वे मथुरा के कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे हैं। मथुरा के बाद मुख्य मंत्री आगरा करीब 4.30 बजे आए।


आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यकमंत्री योगी आदित्येनाथ का काफिला सीधे पथौली गांव गया। यहां कल से तैयारियां की जा रही थीं। गांव में मुख्यमंत्री ने लाचारीराम से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। लाचारीराम की पत्नी ने पंचायत चुनाव लड़ा था। लाचारीराम ने दो मई को कोविड टेस्ट कराया था, अब उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद मुख्यामंत्री नगर निगम स्थित कोविड कंट्रोल रूम पर पहुंचे।


इस दौरान पुलिस ने एमजी रोड पर यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया था। कोविड कंट्रोल सेंटर के बाद सीएम एसएन मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां व्यकवस्थाएओं का जायजा लेंगे। नगर निगम की कार्यकारिणी कक्ष में पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे। शाम 7.25 बजे राजकीय वायुयान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

मथुरा में बोले सीएम, एक्टिव केसों में कमी : गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कान्हा की नगरी दोपहर तीन बजे पहुंच गए। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बहुत ही चुनिंदा लोग उनके साथ दौरे में शामिल हुए हैं। जिला अस्प ताल में उन्हेंद इंतजाम चाक चौबंद मिले। इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि मुख्य मंत्री आगमन की सूचना पर बुधवार से ही जिला प्रशासन ने व्यतवस्था ओं को सुधारने की ओर ध्या न दे दिया था।

रात से लेकर आज दोपहर तक साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के काम चलते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड से बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि सक्रिय केसों में तेजी से कमी आयी है। जिम्मेदार पदों पर बैठों लोगों को अनर्गल बयानबाजी नही करनी चाहिए। कोरोना वारियर्स और कोविड के कार्यों में लगे लोगों को हतोत्साहित न करें बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें। सीएम ने यहां मरीजों से बातचीत भी की।

Updated : 13 May 2021 4:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top