Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सीतापुर: चुनावी रंजिश मे चली गोलियां, फौजी सहित दो घायल

सीतापुर: चुनावी रंजिश मे चली गोलियां, फौजी सहित दो घायल

गोलीबारी की इस घटना मे फौजी समेत दो अन्य युवक घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीतापुर: चुनावी रंजिश मे चली गोलियां, फौजी सहित दो घायल
X

सीतापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र मे चुनावी रंजिशन हारे हुए प्रधान ने अवैध असलहाबंद गुर्गो के साथ सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव मे विजयी रहे प्रधान के फौजी भतीजे समेत दो अन्य लोगो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना मे फौजी समेत दो अन्य युवक घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाल,सीओ सिटी समेत भारी पुलिसबल ने पहुंचकर गांव मे चहलकदमी शुरू की। पूरी घटना के पीछे शहर कोतवाली पुलिस की घोर लापरवाही भी सामने आ रही है। पुलिस उच्चाधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए है,कुछ लोग हिरासत मे लिए गये है और कुछ हमलावरों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी अनुसार शहरकोतवाली के ग्राम कनवाखेड़ा के मुख्य रास्ते पर उस वक्त सनसनी फैल गई,जब पूर्व प्रधान के घर की छत और नीचे सड़क पर असलहाबंद गुंड़ो ने ग्राम गंगापुर से आ रहे नवनिर्वाचित प्रधान महराजसिंह यादव के भतीजे रोहित पुत्र सुरेश, जोकि भारतीय सेना मे सिपाही है और उसके साथ भाई अंकित व एक अन्य साथी पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी।

बचाव करने का प्रयास रोहित आदि ने किया लेकिन घटना को पूरी योजना के साथ अंजाम देने आये हमलावरों की गोली का निशाना रोहित,अंकित आदि बन गये। घटना में फौजी समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गये। बताते चले घटना को अंजाम चुनावी रंजिश के चलते घटित होना बताया जा रहा है।

नवनिर्वाचित प्रधान महराजसिंह यादव ने विगत दिनों कोतवाल टीपी सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया था कि कनवाखेड़ा के पूर्व प्रधान हाजी मो.रिजवान और उसके गुर्गो से उनके परिजनों को जानमाल का खतरा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए,कानूनी कार्यवाही करे लेकिन शहर कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते इस घटना को सरेआम अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना पाकर शहर कोतवाली, थाना रामकोट समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग करने वालों को हिरासत मे लिया गया है,पूछताछ व कार्यवाई चल रही है।

दबंग है पूर्व प्रधान


दिनदहाड़े कनवाखेड़ा गांव मे पूर्व प्रधान हाजी मो.रिजवान द्वारा व उसके इशारों पर हुई गोलीबारी की घटना पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी है। क्षेत्रवासियों मे चर्चा है कि ग्राम प्रधान का चुनाव हारने के कारण हाजी रिजवान ने क्षेत्र मे अपना दबदबा कायम रखने और ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त करने के लिए अपने गुर्गो के साथ इस घटना अंजाम दिया है, ताकि उसकी दबंगई बरकरार रहे।

Updated : 6 May 2021 10:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top