Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अधिशासी अभियंता विद्युत पर फर्जी आख्या भेजने का आरोप

भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X

बांदा। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में बैठक कर 5 सूत्री मांगपत्र तहसीलदार पैलानी तिमिराज सिंह को सौंपा। बताया कि विद्युत विभाग द्वारा तहसील पैलानी के जसपुरा, कानाखेडा पलरा विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सही नहीं की जा रही। 24 घंटे में रोस्टिंग करके अधिकतम 8 घंटे विद्युत दी जा रही है। प्रतिदिन लाइन फाल्ट होती है और पूरी रात बंद रहती है जबकि अधिशासी अभियंता बांदा द्वारा पैलानी के पास नवनिर्मित 132 केवी पावर हाउस जसपुरा कानाखेडा़ की लाइट जोड़कर चलाने की आख्या जिलाधिकारी बांदा को प्रेषित कर रहे हैं। जांच कराकर कार्यवाही कराई जाए।

किसानों को शासन के निर्देशानुसार 24 घंटे लाइट उपलब्ध कराई जाए। दूसरी मांग में खरीफ 2021 की फसलें यमुना की बाढ़ में डूब कर नष्ट हो गई लेकिन अभी तक कृषि निवेश अनुदान अधिकतर किसानों को नहीं मिला। लेखपालों द्वारा राहत राशि दिलाने में भ्रष्टाचार कर किसानों को राहत से वंचित किया गया है। जसपुरा, गौरीकला लसडा़ आदि गांवों के किसानों को राहत नहीं मिली। तत्काल प्रभाव से राहत किसानों को उपलब्ध कराई जाए। तीसरी मांग में जन सूचना संबंधित में लेखपालों द्वारा सूचना देकर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

लेखपाल द्वारा बार-बार गलत सूचना प्रशासन को गुमराह करता है। जांच टीम गठित कर दी गई सूचना का सत्यापन कराया जाए। तहसील पैलानी अंतर्गत नाजायज फायदा उठा रही है। कार्रवाई करते हुए किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। राजकीय नलकूप संख्या एक जसपुरा 1 हफ्ते से बंद है। चालू कराया जाए। वही कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक आंदोलन होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान यूनियन की बैठक में भूरे लाल सिंह, शिवविशाल, राजा भैया पाल, ललित, रामशरण आदि आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे। तहसीलदार ने विद्युत को लेकर कहा कि वह विद्युत विभाग से बात करेंगे साथ ही साथ अन्य चार मांगों पर भी शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।

पूर्व विधायक ने लिखा पत्र -

बांदा। तिंदवारी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जसपुरा, पैलानी क्षेत्र की विद्युत समस्या पर ध्यानद ेने की मांग की है। कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह हो गए हैं। वह किसानों की समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं। बिजली की आपूर्ति सेवा त्रुटि किसानों के लिए नासूर बनी है। इसे तुरंत दूर किया जाना चाहिए। कई गांवों के भ्रमण के दौरान किसानों ने उन्हें यह समस्या बताई। विधायक के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि यदि प्रशासन सचेत न हुआ तो उच्चाधिकारियों के यहां पूर्व विधायक आंदोलन को बाध्य होंगे।

Updated : 17 Dec 2021 7:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top