बांदा : भाकियू ने बैठक कर पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा

बांदा : भाकियू ने बैठक कर पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
X

बांदा। पैलानी तहसील के जसपुरा ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक आयोजित हुई। किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी की अगुवाई में पांच समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जसपुरा क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई बहुत कम दी जाती है।

शासन के मुताबिक 20 घंटे विद्युत सप्लाई के निर्देश हैं किंतु 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं। जसपुरा क्षेत्र में सहकारी समितियों में यूरिया खाद में धांधली की जाती है। सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में आवास प्लस में सूची में आवास जिसके है उसे आवास नहीं दिया जाता भारी कमीशन के चलते आवास अपात्रों को दिया जाता है। वर्ष 2019 की आवास सर्वे सूची भरने में ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत मित्रों द्वारा पैसे लेकर भारी संख्या में अपात्र ओं के नाम आवास किए गए बहुत से पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें पैसा ना देने की वजह से सूची में नाम नहीं किया गया।

जसपुरा बांदा महुआ थाना क्षेत्र में सभी गांवों में बहुत से अपात्र ओके अंतोदय कार्ड बने हुए हैं एवं कुछ कार्डधारक मृतक है एवं गांव से बाहर मकान सहित रह रहे हैं उनके भी कार्ड जारी है जो गरीब लोग हैं उनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, जिला सचिव बांदा बिंदा सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि सिंह, सुरेंद्र कुमार तेजी, जयराम, सरजू आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Tags

Next Story