योगी आदित्यनाथ को टक्कर देंगे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, गोरखपुर सदर से लड़ेंगे चुनाव

X
By - स्वदेश डेस्क |20 Jan 2022 1:39 PM IST
Reading Time: गोरखपुर। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया है। आजाद समाज पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य डॉ. मोहम्मद आकिब ने गुरुवार को बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने वाले चन्द्रशेखर को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।
चन्द्रशेखर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का प्रयास किया था। इसके लिए वे खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय गये थे। दोनों के बीच सीटों को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन अंतिम दौर में मामला गड़बड़ हो गया। इसके बाद चन्द्रशेखर ने अकेले चुनाव में उतरने की घोषणा की थी।
Next Story
