Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर कस्बा व नगरों में निकला बाइक जुलूस

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर कस्बा व नगरों में निकला बाइक जुलूस

पार्टी कार्यालय में मनायी गई जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर कस्बा व नगरों में निकला बाइक जुलूस
X

बांदा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर व कस्बों में बाइक जुलूस निकाला गया। बडो़खर मण्डल के युवा मोर्चा की बाइक रैली का जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने शुभारम्भ किया। मंडल अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिंह, उपाध्यक्ष चन्द्रभाल शुक्ला, मंदीप तिवारी, होरी लाल और जिला पंचायत सदस्य संतराम, शीला के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यात्रा महोखर से जमालपुर लामा होते हुए पपरेन्दा में संपन्न हुयी। वहीं बबेरू कस्बे में पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह कस्बे के शिव मंदिर में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर अटल जी के पद चिन्हों में चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद युवा मोर्चा ने कस्बे के बांदा रोड स्थित पेट्रोल पंप से अटल बाइक रैली कस्बे के ओगासी रोड, कमासिन रोड ,अतर्रा रोड, तिंदवारी रोड , सहित कस्बे के तमाम गलियों में पर रैली निकालकर लोगों को अटल जी के जन्मदिन पर उनके पदों चिन्हों चलने के लिए आवाहन किया। इस दौरान सोहन सिंह, नीरज पांडे ,देवनंद द्विवेदी ,इंद्रेश, विवेकानंद गुप्त, विजय विक्रम सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।

इसी तरह तिंदवारी मंडल के तिंदवारी-1 सेक्टर अंतर्गत, बूथ नंबर 224 में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को प्रत्येक बूथ में सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए जहां उनको नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ पदाधिकारियों व पन्ना प्रमुखों की बैठक की गई।

पन्ना प्रमुखों को अपने दायित्वों के प्रति सजग करते हुए सेक्टर प्रभारी तथा जिला भाजपा प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के मंगल का सपना भी सुशासन की अवधारणा में ही निहित है। इन सब पर यदि कोई पूरी तरह से खरा उतरा तो वह सुशासन के पुजारी अटल जी ही थे। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता, सेक्टर संयोजक अरुण सिंह पटेल, महा नारायण शुक्ला, सौरभ पांडे, दीपक गुप्ता, लालबाबू, पंकज निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Updated : 25 Dec 2021 1:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top