Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बहराईच : उप्र पुलिस ने 17 विदेशी जमातियों सहित 21 लोगों को भेजा जेल

बहराईच : उप्र पुलिस ने 17 विदेशी जमातियों सहित 21 लोगों को भेजा जेल

बहराईच : उप्र पुलिस ने 17 विदेशी जमातियों सहित 21 लोगों को भेजा जेल
X

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र की दो मस्जिदों से करीब पंद्रह दिन पहले पकडे गए सभी 21 जमातियों की कवारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद आज जेल भेज दिया गया। इसमें इंडोनेशिया के 10 और थाईलैंड के 7 नागरिक शामिल हैं। आज तब्लीगी जमात से संबंधित सभी जमातियों की क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए गए। जिनमें से 17 विदेशी जमाकर्ताओं को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन के आरोप में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार सभी विदेशी जमातियों को कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज जेल भेजा गया है. जेल में भी सभी जमातियों को सामान्य कैदियों से अलग क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। जिन्हें 14 दिनों के बाद सामान्य बैरिकों में भेज दिया जायेगा। 17 विदेशी जमातियों के साथ पकडे गए चारों भारतीय जमातियों पर विदेशियों को संरक्षण दिलाने, एवं इनके कोरोना संदिग्ध होने की जानकारी छिपाने का आरोप है। इन्हें भी 17 विदेशियों के साथ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



Updated : 13 April 2020 7:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top