वृंदावन : संत कॉलोनी में मजदूर बांके बिहारी चौकी पहुंचे

X
By - स्वदेश डेस्क |27 March 2020 6:10 PM IST
Reading Time: मथुरा। वृंदावन स्थित संत कॉलोनी में काफी लंबे समय से मध्य प्रदेश के लोग किराए पर रह रहे हैं। मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये इन मजदूरों के सभी कार्य लॉक डाउन की वजह से बंद हो गए। काम ना मिलने के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक तंगी के कारण कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवार में खाने-पीने की मूलभूत वस्तुओं की कमी हो गई थी। जिसके बाद आज बांकेबिहारी चौकी पर जाकर मजदूरों ने अपनी परेशानी बताई। जिसेके बाद प्रभारी विपिन कुमार गौतम, एसआई अमित कुमार, एसआई सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर उनकी परेशानी देखी एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई।
Next Story
