वृन्दावन: पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा कर जनता ने किया स्वागत
वृंदावन। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में प्रधानमंत्री द्वारा 21 लॉकडाउन घोषित किया गया है। कोरोना महामारी से संक्रमित होने के जोखिम के चलते प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जा रहा है। देश में जहां लॉकडाउन का पालन कराने वाले पुलिस कर्मियों पर हमले की खबरे सामने आ रही है। वही आज वृन्दावन वासियों ने अनूठी पहल करते हुए पुलिस अधिकारीयों पर पुष्प वर्षा का मामला सामने आया है।
अपनी जान की परवाह किये बिना ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों पर शहर में गोवर्धन गेट एवं मनी पाड़ा क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आज सीएफओ मथुरा प्रमोद कुमार ने अपने साथियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कराया। शहरवसियों ने इस कार्य कि सराहना करते हुए सेनिटाइजेशन कराने वाली टीम एवं पुलिस अधिकारीयों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी विपिन गौतम एस आई अमित कुमार, आरक्षक राकेश कुमार ,अजय कुमार,होराम आनंद कुमार उपस्थित थे।
