विराट-अनुष्का फिर पहुंचे वृंदावन: तीसरी बार प्रेमानंद महाराज से मुलाकात

विराट-अनुष्का फिर पहुंचे वृंदावन: तीसरी बार प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस साल तीसरी बार प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज बोले मस्त रहिए, श्रीजी के आश्रित रहिए।

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मंगलवार को एक बार फिर वृंदावन पहुंचे । दोनों ने केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस साल यह उनकी तीसरी मुलाकात है जबकि 4 जनवरी 2023 के बाद कुल मिलाकर दोनों की चौथी मुलाकात हुई है आश्रम में प्रवेश के बाद विराट और अनुष्का घुटनों के बल बैठकर महाराज जी के सामने बैठे और शांत भाव से हाथ जोड़कर उनकी वाणी सुनते रहे माथे पर तिलक और गले में तुलसी की माला पहने विराट लगातार सिर हिलाते हुए मुस्कुराते रहे।

अनुष्का बोलीं महाराज जी, हम आपके हैं और आप हमारे

मुलाकात के दौरान अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंदजी से कहा- महाराज जी हम आपके हैं और आप हमारे. इस पर संत प्रेमानंद महाराज मुस्कुराए और बोले हम सब श्रीजी के हैं आनंद में रहो, मस्त रहो भगवान के आश्रित रहो।


महाराज जी का संदेशः जीवन को उन्नतिशील बनाना है

महाराज जी ने विराट-अनुष्का और मौजूद भक्तों को जीवन भक्ति और आत्मिक मार्ग से जुड़ी बातें समझाईं । उन्होंने कहा अपने काम को भगवान की सेवा समझिए विनम्र रहिए, गंभीर रहिए. जब तक भगवान न मिल जाएं, यात्रा रुकनी नहीं चाहिए। लौकिक-पारलौकिक सबको पार करते हुए असली पिता भगवान को देखने की लालसा जरूरी है। उन्होंने कहा कि अनगिनत जन्म बीत गए और लोग माया में भटकते रहे एक बार उसे देख लें, जो हमारा असली है, जिसने हमें बनाया है।

हम सब एक ही छत्र के नीचे हैंः प्रेमानंद महाराज

संत प्रेमानंद महाराज ने आगे समझाया हम सब एक ही छत्र के नीचे हैं आकाश के नीचे । हम उसके बच्चे हैं हमारा हाथ आचार्य का, आचार्य का गुरुदेव का और गुरुदेव का हमारे इष्ट के हाथ में है। ऐसे ही क्रम से हम मंजिल तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण सिखाती है रावण के पास सब कुछ था, लेकिन विवेक नहीं। भगवान से विमुख होने पर पतन होता है। इसलिए भगवान के सन्मुख रहना जरूरी है। उन्होंने प्रह्लाद और अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा कि सच्चा भक्त कभी असहाय नहीं होता । भक्ति में विश्वास जरूरी है। भक्ति बिना सद्गति नहीं।


Tags

Next Story