Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > वृन्दावन : समाज सेवियों ने आम जनों को कोरोना संक्रमण की दी जानकारी

वृन्दावन : समाज सेवियों ने आम जनों को कोरोना संक्रमण की दी जानकारी

वृन्दावन : समाज सेवियों ने आम जनों को कोरोना संक्रमण की दी जानकारी
X

वृन्दावन। कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक नगरी वृन्दावन में प्रशासन द्वारा आम जनों को कोरोना वायरस की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र के प्रमुख लोगों को कोरोना फाइटर चुना गया है। इसी कड़ी में उपनेता राधाकृष्ण पाठक , क्षेत्रीय पार्षदों ने जानकारी देते हुए कहा की कोई बहरी व्यक्ति आपके मोहल्ले में आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा उन्होंने बताया की किसी भी स्थान पर चार या पांच लोग एक साथ एकत्र ना हो। यदि कोई व्यक्ति चार-पांच लोगों के साथ एक स्थान पर एकत्र होता है तो उसे समझाए। ना मानने पर उसका वीडियो बनाकर पुलिस को जानकारी दे। इस अवसर पर बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन गौतम भी उपस्थित थे



Updated : 19 April 2020 7:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top