रेल मंत्री ने मथुरा जंक्शन का किया निरीक्षण

रेल मंत्री ने मथुरा जंक्शन का किया निरीक्षण
X

मथुरा। जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोटा जाते समय मथुरा जंक्शन पर शनिवार देर सायं केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल थोड़ी देर रूके। उन्होंने साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए रेल पटरियों के पास पेटिंग कार्य को शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश रेलवे प्रबंधक एनपी सिंह को दिए। रेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

कोटा जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय पर 4:20 मिनट पर मथुरा जंक्शन पहुंची। इसमें यात्रा कर रहे केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल स्टेशन पर उतरे और उन्होंने जंक्शन पर साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक एन.पी. सिंह को जंक्शन पर चल रहे कार्यों को जल्द पूर कराते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस पर प्रबंधक ने कहा कि जल्द ही पेटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल जंक्शन पर कार्य चल रहा है। इसके बाद रेल मंत्री ट्रेन से कोटा के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक केएल मीणा के साथ-साथ तमाम रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। (हिस)

Tags

Next Story