मथुरा : नंदगांव पुलिस दिखी फुल फॉर्म में, सात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मथुरा : नंदगांव पुलिस दिखी फुल फॉर्म में, सात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
X

मथुरा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी के चलते प्रशासन द्वारा मथुरा जिले में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी के चलते आज नंदगांव पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नंदगांव चौकी प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने बताया की लॉकडाउन का उल्लंघन का दोषी पाते हुए इन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। जिसमे से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीँ 5 अन्य लोग अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया की अभी कुछ और नाम भी है, जिनके खिलाफ जांच की जा रही है। उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए लोगों से अपील है की सभी लोग घरों के अंदर ही रहे, कोरोना को हराना है।





Tags

Next Story