Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > मथुरा : पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, सभी गायों को सुरक्षित गौशाला भेजा

मथुरा : पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, सभी गायों को सुरक्षित गौशाला भेजा

मथुरा : पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, सभी गायों को सुरक्षित गौशाला भेजा
X

मथुरा। आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर आज सुबह पुलिस ने गौवंश से भरकर जा रहें एक कंटेनर को पकड़ा। जिसमें 31 गायों को बंद कर आगरा से दिल्ली की ओर ले जाया जा रहा था। जिन्हें पुलिस ने बंधकों के कराकर वृन्दावन स्थित श्रीपाद बाबा गौशाला भेजा गया।

कोरोना महामारी के दौरान जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी के चलते पुलिस बल को आगरा की ओर से एक कंटेनर आता दिखा। पुलिस टीम ने शक के चलते कंटेनर का प्रयास किया लेकिन कंटेनर रुकने के स्थान पर मुड़कर वह वापिस आगरा की ओर जाने लगा। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद कंटेनर को पकडने में सफलता दर्ज की। पुलिस ने कंटेनर में सवार तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने बताया की कंटेनर में गाय है, जिन्हें काटने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और गौवंश को वृन्दावन स्थित श्रीपाद गौशाला में लाया गया। जहाँ सभी 31 गौवंशों को गौशाला के प्रमुख बाबा दामोदर दास के सुपुर्द कर दिया गया।

Updated : 5 May 2020 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top