Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > छात्र प्रगतिशील सोच के साथ लक्ष्य पर नजर रखें-पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र

छात्र प्रगतिशील सोच के साथ लक्ष्य पर नजर रखें-पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र

छात्र प्रगतिशील सोच के साथ लक्ष्य पर नजर रखें-पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र
X

युवा पीढ़ी कैरियर के साथ समाज करेगी समाज का विकास : कुलाधिपति सचिन गुप्ता

मथुरा। गुरुवार को संस्कृति विश्वविद्यालय के हर छात्र और छात्रा के चेहरे पर कामयाबी की मुस्कान नजर आ रही थी। विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में जैसे ही मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के करकमलों से प्रावीण्य सूची में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल छात्र-छात्राओं के गले में मेडल पहनाए जाते रहे। समारोह स्थल करतल ध्वनि से गूंजता रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को जहां स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया गया वहीं उन्हें मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र, बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के अध्यक्ष नियम समिति एच.सी. गनेशिया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सी.के. खन्ना, संस्कृति एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आर.के. गुप्ता, कुलाधिपति सचिन गुप्ता, उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कुलपति डा. राणा सिंह आदि ने माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अतिथियों को समारोह स्थल तक बैंडबाजों की धुनों के बीच ले जाया गया। कुलपति डा. राणा सिंह ने स्वागत भाषण देने के साथ ही संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रगति के साथ उसकी भविष्य की योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र ने अपने सम्बोधन की शुरुआत सभी उपाधि प्राप्त करने वाले नवस्नातकों का उत्साहवर्धन, सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए की। श्री मिश्र ने कहा कि भारत शिक्षा तथा दर्शन के लिए दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है। यह सब भारतीय शिक्षा के उद्देश्यों का ही चमत्कार है कि भारतीय संस्कृति ने संसार का सदैव पथ-प्रदर्शन किया है। श्री मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रोत्थान के लिए प्रगतिशील सोच जरूरी है लिहाजा आप लोग महान उद्देश्य, अनुशासन, रचनात्मकता, कठिन परिश्रम जैसे गुणों के साथ राष्ट्रप्रेम को अपने जीवन में उतारें। श्री मिश्र ने छात्र-छात्राओं को गीता के श्लोकों के माध्यम से भी समझाया। इससे पूर्व श्री मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में संस्कृति यूनिवर्सिटी के शानदार वातावरण, कुलाधिपति सचिन गुप्ता द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी युवा पीढ़ी को ऐसा प्लेटफार्म देने को प्रतिबद्ध है जोकि उनके करियर के साथ ही देश और समाज के विकास में अहम रोल अदा कर सके। श्री गुप्ता ने सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह जहां भी रहें अपनी सकारात्मक सोच को कायम रखें। समारोह को श्री गनेशिया और श्री खन्ना ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संस्कृति सोसायटी के ग्रुप चेयरमैन रामकैलाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिल्ली के उद्योगपति सुरेश खंडेलवाल, संस्कृति यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक पीसी छाबड़ा, ओएसडी मीनाक्षी शर्मा, डीजी विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आभार एकेडमिक डीन डा. कल्याण कुमार ने व्यक्त किया।

इन छात्रों कों मिले गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल

अनूप कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मनीष यादव मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कृष्ण कुमार मेकेनिकल इंजीनियरिंग, माधव चौधरी एमबीए, निर्मल कुंतल एमकॉम, सुभाष सिंह एमएससी एग्रीकल्चर, नम्रता आर्य एमएससी बायोटेक्नोलाजी, रितु मावई एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, लोकेन्द्र पाल बीई स्पेशल एजूकेशन, गरिमा अग्रवाल बीई स्पेशल एजूकेशन, मीनाक्षी बीई स्पेशल एज्यूकेशन, आत्रेय पांडेय एमटेक, प्रियंका कुमारी एमटेक, सुनीता कुमारी मास्टर ऑफ एजूकेशन, रुचि झा बैचलर आफ एजूकेशन, जुगेन्द्र सिंह डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, विष्णु डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस(सभी गोल्ड मैडल)।

पंकज शर्मा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, राजेश कुमार मेकेनिकल इंजीनियरिंग, आशीष कुमार मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सोनल अग्रवाल एमबीए, अजय शर्मा एमएससी एग्रीकल्चर, ज्योति एमएससी बायोटैक्नोलॉजी, कुसुम गुप्ता बीई स्पेशल एज्यूकेशन, शिवानी बीई स्पेशल एजूकेशन, कीर्ति शर्मा बीई स्पेशल एज्यूकेशन, अंकिता दधीच मास्टर ऑफ एजूकेशन, तरवीन सिंह बैचलर आफ एजूकेशन, नवरत्न मिश्रा डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग(सभी सिल्वर मैडल)।

आशुतोष कुमार मिश्रा मेकेनिकल इंजीनियरिंग, श्रीधर दुबे मास्टर ऑफ एजूकेशन, मनोज कुमार दीक्षित मास्टर ऑफ एजूकेशन, खुशबू सिंह बैचलर आफ एज्यूकेशन (सभी ब्रांज मैडल)।

Updated : 28 March 2019 5:25 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top