25 को हेमामालिनी के समर्थन में योगी करेंगे जनसभा

25 को हेमामालिनी के समर्थन में योगी करेंगे जनसभा
X

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी हेमामालिनी के समर्थन में 25 मार्च सोमवार को शहर के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आ रहे हैं। उसी दिन हेमामालिनी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

जिलाध्यक्ष नगेन्द्र सिकरवार कालेज के मैदान में आज पूर्वान्ह पहुंचे। इस दौरान श्री सिकरवार ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर राजू यादव, हेमंत खंदौली, सुरेश निषाद, श्याम सिंह अहेरिया, प्रभात चौधरी, ज्ञानेन्द्र शर्मा, सुलतान तरकर, प्रेमचौधरी, चौ. वीरभान, राजपाल चौधरी, नितिन शर्मा, लता अग्रवाल, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे। इनके अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस के आलाधिकारियों ने मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के अनुसार जनसभा के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था जीआईसी स्कूल और रेलवे मैदान पर की गई है। वहीं वृन्दावन और पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट डा. मनोज कुमार, सीओ सिटी विजय शंकर मिश्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों के लिए एडवाइजरी जारी

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिए सामान्य एडवाइजरी जारी की है कि वह भारतीय सेना के जवानों एवं उनके क्रियाकलापों के किसी भी प्रकार के फोटोग्राफ्स का प्रयोग राजनैतिक प्रचार के रूप में नहीं कर सकते हैं।

Next Story