परिवार परामर्श केन्द्र ने पति-पत्नी का समझौता कराकर दी होली की खुशी

X
By - Naveen |20 March 2019 10:02 PM IST
Reading Time: मथुरा। केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड के समाधान परिवार परामर्श केन्द्र गिल्ड ऑफ सर्विस में पारिवारिक विघटन के आये एक परिवार के बीच आपसी सहमति से तनाव को दूर करते हुए एक विवाहिता को उसके पति के साथ ससुराल भेजकर होली की खुशियां दी।
सोनू नागर पुत्री वेदनाथ सिंह निवासी ग्राम सौला थाना सदर पोस्ट प्रतापपुरा जिला आगरा ने अपनी पारिवारिक समस्या के लिए समाधान परिवार परामर्श केन्द्र गिल्ड ऑफ सर्विस से दर्ज कराई। केन्द्र ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में समझौता कराया। जिसके तहत पीडि़ता को उसके पति जगदीश पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोधुलीपुरम वृंदावन के साथ भिजवाया। इसमें केन्द्र की काउंसलर माया शर्मा और मंजित, सौदान सिंह ने अहम भूमिका निभाया।
Next Story
