पहले दिन मथुरा लोकसभा सीट से भरे दो नामांकन

मथुरा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से भारी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य प्रारंभ हो गई। आज आठ लोगों ने नामांकन पत्र लिये वहीं शोषित समाज पार्टी से टाउनशिप निवासी जसवंत सिंह बघेल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फक्कड़ बाबा रामायणी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पहले दिन न तो प्रत्याशियों के समर्थकों की ज्यादा भीड़ दिखाई दी और नहीं ही वाहनों का काफिला। आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा के समक्ष रामराज्य परिषद प्रत्याशी के रूप में फक्कड़बाबा रामायणी और शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिंह बघेल ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ डिप्टी कलेक्टर क्रांति शेखर भी उपस्थित थे। होली के बाद शुक्रवार को ज्यादा प्रत्याशियों के नामांकन भरने की संभावना है। जिलाधिकारी के अनुसार आज आठ लोगों ने नामांकन पत्र लिए जिनमें रामदेव गौतम, अंकुर शर्मा, प्रमोद कुमार, गोविंद, दिनेश कुमार गौतम, जसवीर सिंह, ओमप्रकाश, प्रमोद कृष्ण हैं।
