एसएसपी ने परखी कलक्ट्रेट में व्यवस्थाएं

X
By - Naveen |17 March 2019 1:06 AM IST
Reading Time: मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को मथुरा में होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व शनिवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कलक्ट्रेट में बैरिकेटिंग आदि के किये जा रहे कार्यों को देखा एवं अन्य जरूरी निर्देश अधीनस्थों को दिये।
गौरतलब है कि जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामाँकन करेंगे। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोई कमी न रह जाये। इसी के चलते एसएसपी ने खुद कलक्ट्रेट पहुँच कर व्यवस्थाओं को बारीकि से परखा। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Next Story
