रतनलाल फूलकटोरी स्कूल में योग शिविर में लोगों ने किया योग

रतनलाल फूलकटोरी स्कूल में योग शिविर में लोगों ने किया योग
X

मथुरा। रतनलाल फूलकटोरी देवी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में पंच दिवसीय योग शिविर के तारतम्य में 13 मार्च को योग शिविर के द्वितीय दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 व्यक्तियों ने योग शिविर में प्रतिभागिता की। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से पधारे व्यक्तियों ने विभिन्न रोगों जैसे मधुमेह, थायराइड, श्वास, दमा, तनाव आदि बीमारियों के उपचार हेतु मंडूकासन, कपालभाती, भस्त्रिका प्रणायाम आदि योग क्रियाओं का अभ्यास किया तथा विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए पतंजलि से पधारे चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श भी किया।

Next Story