गणतंत्र दिवस परेड में चयनित कैडिट्स को किया सम्मानित

मथुरा। वेटेरिनरी विश्वविद्यालय में 11 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैंप कमाडेंट कर्नल हरी कृष्ण राना के नेतृत्व में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अलीगढ़ ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने एनसीसी कैंप के सम्पर्ण कैडिट्स को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में सशस्त्र सेना, देशभक्ति, धर्मनिर्पेक्षता, प्रेम, भाईचारा तथा समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा गणतंत्र दिवस परेड 2019 में चयनित कैडिट्स को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रुप कमाण्डर द्वारा कैंप का सम्पूर्ण निरीक्षण भी किया गया।
गणतंत्र दिवस परेड तथा प्रधानमंत्री रैली में सम्मिलित होने के लिए कैडिट्स को लम्बा सफर तय करना पड़ता है। लगभग 10 से 12 कैंम्पों में कठिन परिश्रम करते हुए प्रत्येक कैम्प में सलैक्शन के आधार पर अगले कैम्प में प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होता है।
अलीगढ़ ग्रुप की 8 यूपी बटालियन, अलीगढ़ से कैडिट यश कुमार सिंह, प्रियंका पचहरा, धर्मवीर शर्मा, रितिक मिश्रा, सुखवीर सिंह, राशि वाष्र्णेय, कृतिका जैन, हिमानी, सोनम कुमारी, राहुल कुमार, अभिषेक भारद्वाज, अनुराग कुमार शुक्ला, प्रीति कुमारी को गणतंत्र दिवस परेड 2019 में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। इन सभी को ग्रुप कमाण्डर के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि संभव है आगामी वर्षो में जो कैडिट्स गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होकर प्रतिभाग करेंगे। उनको सीधे सेना में भर्ती का अवसर प्राप्त होगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश निदेशालय में अलीगढ़ गु्रप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कैप्टन मुरलीधर शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में कमाण्डिंग अफसर ले0 कर्नल राजेश कुमार उपस्थित रहे। संचालन में मेजर आरके सोलंकी, कैप्टन एसपी सक्सैना, कैप्टन मुरलीधर शर्मा, ले. नूतन कुमार, ले. पीके कौशिक, सूबेदार मेजर कुलवन्त सिंह, सूबेदार इशोर कुमार राना, नायब सूबेदार जरनैल सिंह, मलकियत सिंह बीएचएम गुरमीत सिंह, डौली अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश धनगर, रमेश चन्द्र सिकरवार रजनीश कनौजिया आदि अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
