डीएम-एसएसपी ने चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल व मतगणना स्थलों की परखीं व्यवस्था

डीएम-एसएसपी ने चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल व मतगणना स्थलों की परखीं व्यवस्था
X

मथुरा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर जुट गया है। विभिन्न स्तर की चैकिंग के साथ-साथ व्यवस्थाओं की रूपरेखा को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्रा एवं एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज अधिकारियों के साथ बीएसए कालेज पहुंचे। जहां अधिकारियों द्वारा जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात अधिकारियों का दल हाईवे स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचा। वहां उन्होंने मतदान के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों की व्यवस्था को बिन्दुवार पूछताछ की। मंडी में लगने वाले बैरियर, पार्किंग स्थलों को देखा इसके अलवा वोटिंग मशीन को रखने वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

बतादें कि भारत निर्वाचन आयोग के मथुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए इस बार 18 अप्रैल को मतदान होना है। द्वितीय चरण में होने वाले इस मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो रही है। इस प्रक्रिया के तहत 19 से 26 मार्च तक नामांकन हो सकेंगे। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 मार्च को नाम वापसी की तिथि तय की गई है। इसके बाद अगले कार्य दिवस में चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि नामांकन के लिए सिर्फ पांच व्यक्तियों को ही कक्ष में जाने की अनुमति होगी। इससे 200 मीटर पहले ही प्रत्याशी के साथ आने वाले काफिले को रोक दिया जाएगा। इस दायरे तक प्रत्याशी के साथ सिर्फ तीन वाहन ही आ सकेंगे। डीएम ने अवगत कराया कि किसी रैली या फिर प्रचार के लिए भी प्रत्याशी के साथ 10 वाहनों का काफिला ही मान्य है। रैली आदि की अनुमति पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत पोर्टल के तहत ही मिलेगी।

डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण, मंडी सचिव रहे नदारद

मथुरा। आचार संहिता लग चुकी है, निर्वाचन के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है ऐसे में डीएम और एसएसपी ने मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस महत्वपूर्ण मौके पर मंडी सचिव सुशील शर्मा नदारद रहे तो डीएम का भी पारा चढ़ गया। उन्होंने उपस्थित निरीक्षकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है।

प्रशिक्षण जितना अच्छा होगा, निर्वाचन उतना ही अच्छा होगा

मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, निर्विघ्न व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर गठित टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा के अनुसार अपने-अपने कार्यों को निष्पक्षता के साथ संपादित करें और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

Next Story