Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > जीएलए के अग्रता में दिखा कला और कौशल का कमाल

जीएलए के अग्रता में दिखा कला और कौशल का कमाल

जीएलए के अग्रता में दिखा कला और कौशल का कमाल
X

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में सामाजिक सरोकारों से जुड़े दो दिवसीय प्रबंधन महोत्सव अग्रता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त एनजीओ द अर्थ सवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, प्रति कुलपति एवं प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. एएम अग्रवाल, कुलसचिव एके सिंह, एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो. विकास त्रिपाठी, प्रो. सोमेश धमीजा, प्रो. कन्हैया सिंह सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की उपस्थिति में माँ सरस्वती एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. गणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार हम समाज के हित में, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु कार्य करते हुए अपने जीविकोपार्जन को सुनिश्चित कर सकते हैं।

विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुयी। एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने नए-पुराने गानों पर बेहतरीन सामंजस्य नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। अपनी बुद्धिमत्ता और बेहतरीन रणनीति के माध्यम से 250 से अधिक प्रतिभागी एक-दूसरे को अपनी चालों के माध्यम से शह-मात देने की कोशिश करते नजर आये। एक्स्टेम्पोर, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शिक्षा, भू्रण़ हत्या, गौ-हत्या, बाल-विवाह, सामजिक असंतुलन, दहेज प्रथा, आतंकवाद, देश की सुरक्षा, व्यापारिक समझौते और उनके असर, राजनीतिक परिद्रश्य, प्रदूषण आदि समेत विभिन्न सामजिक सरोकारों एवं देश की उन्नति से जुड़े मुद्दों पर अपने-अपने तर्क रखते हुए समस्याओं व उनके संभावित हल पर बात की।

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए एक सुंदर रंगोली बनायी गयी जिसे सभी ने सराहा। पहले दिन के कार्यक्रमों का समापन सोशल सेल्फी स्टार नामक प्रतियोगिता संग हुआ, जिसमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का महत्त्व, स्वच्छ भारत अभियान, बाल मजदूरी, जल संरक्षण आदि जैसे विभिन्न सामजिक मुद्दों को तस्वीरों के माध्यम से सामने रख प्रतिभागियों ने व्याप्त समस्याओं, गंभीरता और विभिन्न पहलुओं पर बात कर सार्थक संदेश देने का प्रयास किया।

इवेंट कोऑर्डिनेटर अवनीश शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन कलर्स ऑफ इंडिया, गायन, फेस-पेंटिंग, फाइन आर्ट, नुक्कड़ नाटिका, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, मटकी फोड़, ट्रेजर हंट, मैनजेमेंट क्विज आदि समेत कई रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम होने हैं, जिनमें प्रतिवर्ष प्रतिभागी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच पर सामने लाने का काम करते हैं। प्रति कुलपति प्रो. अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन पर सभी को बधाई दी एवं आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में बेहद लाभकारी बताया। एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रबंधन महोत्सव की विशेषता मनोरंजन संग सामजिक सरोकारों को पूरा करना है।

कार्यक्रम में डांसर एवं टीवी कलाकार शिवम् शुक्ला, जोमेटो मीडिया प्रा. के राहुल पांडेय, टीवीएस लोजिस्टिक्स के डिप्टी मैनेजर आकाश अग्रवाल आदि प्रमुख रहे। अग्रता आयोजन में बतौर मुख्य प्रायोजक राधेश्याम पेड़े वाले, राज रसोई, बीयोब्ज शूज, लार्ड बुद्धा स्पोट्र्स क्लब का सहयोग रहा जबकि फूड और गेमिंग पार्टनर बतौर पंजाबी तडक़ा, द मस्त कलंदर, गोली वृन्दावन, राजू भेलपूरी वाले, द गेम पार्लर आदि का सहयोग रहा।

इन संस्थानों ने किया प्रतिभाग

प्रतिभाग करने वाले संस्थान एमिटी विश्वविद्यालय गुडग़ांव, जीएल बजाज, दयालबाग शिक्षण संस्थान, बीएसए कॉलेज, खजानी डांस एकेडमी, स्वीट डिजास्टर डांस फैक्ट्री, केएमपीएस मथुरा, श्रीजी इंटर कॉलेज, डीएस इंटर कॉलेज, हनुमान प्रसाद धानुका स्कूल, वृन्दावन पब्लिक स्कूल आदि समेत कई स्कूल कॉलेजों से आये प्रतिभागियों ने शिरकत की एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Updated : 7 March 2019 6:16 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top