एक्सप्रेस वे पर सडक़ हादसे में गोल्डन बाबा हुए घायल

एक्सप्रेस वे पर सडक़ हादसे में गोल्डन बाबा हुए घायल
X

दुघर्टना के समय 20 किलो सोना पहने थे बाबा

मथुरा। भगवा वेशधारी और सोने से लदे मशहूूूर गोल्डन बाबा गुरुवार सुबह महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में घायल हो गए। इस हादसे में गोल्डन बाबा को मामूली चोटें आई हैं। उनकी फाच्र्यूनर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाबा के शिष्य उन्हें आनन-फानन में गाजियाबाद ले गए। हादसे के समय भी बाबा ने 20 किलोग्राम सोना धारण कर रखा था। दुर्घटना के बाद जब बाबा सडक़ किनारे बैठे तो उन्हें देखने की भीड़ लग गई।

गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर गोल्डन बाबा की फाच्र्यूनर कार हादसे का शिकार हुई। वे इटावा में दंगल कराकर गाजियाबाद लौट रहे थे। तभी थाना महावन क्षेत्र में माइल स्टोन 124 पर हादसा हुआ। इसमें बाबा और उनके शिष्य चुटैल हो गए। मौके पर पुलिस और एक्सप्रेस वे पर तैनात राहत दल पहुंच गया। प्राथमिक उपचार के बाद गोल्डन बाबा अपने शिष्यों के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के लिए रवाना हो गए।

वहीं क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से जेवर टोल ले जाया गया। हादसे के वक्त भी करीब 20 किलो सोने के आभूषण उन्होंने धारण कर रखे थे। इतना सोना पहने बाबा को देखने के लिए एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहन भी थम गए। गौरतलब है कि जूना अखाड़े के सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा नाम से मशहूर हैं।

Next Story