काई से तेल निकाल चलाया इंजन

काई से तेल निकाल चलाया इंजन
X

मनीष सारस्वत पीएचडी से सम्मानित

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के छात्र रहे मनीष सारस्वत को इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने पीएचडी उपाधि प्रदान की है।

मेधावी छात्र मनीष सारस्वत ने गंदगी पर जमने वाली काई से तेल निकाल कर इंजन चला कर के इतिहास रचा है। शुरू से मेधावी रहे मनीष सारस्वत में सीबीएसई बोर्ड से इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद जीएलए विश्वविद्यालय से बीटेक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने का फैसला किया। मनीष सारस्वत ने अपने शोध में काई से तेल निकाला और तेल से इंजन चला करके दिखाया। यह करिश्मा देख सारे प्रोफेसर और पूरी यूनिवर्सिटी दंग रह गई। डॉ. मनीष सारस्वत मथुरा के हनुमान नगर निवासी जल निगम में तैनात हरदेव सारस्वत के बड़े पुत्र हैं। डॉ. मनीष सारस्वत ने पीएचडी उपाधि से सम्मानित होने के बाद बताया कि वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उसके पीछे जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान है।

Next Story