अरावली-शिवालिक में होगा फु टबाल और क्रिकेट का खिताबी मुकाबला

अरावली-शिवालिक में होगा फु टबाल और क्रिकेट का खिताबी मुकाबला
X

मथुरा। प्रवीण ठाकुर और बोने के शानदार दो-दो गोलों की बदौलत अरावली टीम ने विंध्याचल को 4-2 तथा शिवालिक ने नीलगिरी को 1-0 गोल से पराजित कर संस्कृति यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स फेस्टा-2019 की फुटबाल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। फुटबाल और क्रिकेट मुकाबलों का शुभारम्भ कुलपति डा. राणा सिंह और डायरेक्टर जनरल विवेक अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को खेलभावना से खेलने का संकल्प दिलाकर किया। फुटबाल स्पर्धा का आगाज यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगान से हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ कल एक मार्च को इंटरनेशनल एथलीट ओमप्रकाश सिंह तोमर और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

संस्कृति यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पोट्र्स फेस्टा-2019 के पहले दिन फुटबाल और क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। फुटबाल मुकाबले कैम्पस-एक और क्रिकेट मुकाबले कैम्पस-दो में खेले गए। फुटबाल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अरावली की टीम ने विंध्याचल को 4-2 से पराजित किया। अरावली टीम की जीत में उसके सेण्टर फारवर्डों प्रवीण ठाकुर और बोने का विशेष योगदान रहा। इन दोनों खिलाडिय़ों ने अपनी टीम के लिए दो-दो गोल किए। विंध्याचल की तरफ से दोनों गोल रामवृक्ष शाह ने किए। फुटबाल के दूसरे सेमीफाइनल में शिवालिक टीम के खिलाडिय़ों ने कांटे के मुकाबले में नीलगिरी टीम को 1-0 से पराजित किया। विजयी गोल खेल के पहले हाफ में मलंग ने किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल कौशल का नजारा पेश किया लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

कैम्पस-दो में खेले गए क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में अरावली ने नीलगिरी को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अरावली के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मयंक की अगुआई में अरावली के गेंदबाजों ने नीलगिरी की टीम को 95 रन पर ही समेट दिया। नीलगिरी की तरफ से हुजैला ने सर्वाधिक 23 रन बनाए बाकी कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। अरावली के गेंदबाज मयंक ने तीन विकेट लिए। 96 रनों का पीछा करने उतरी अरावली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सौरभ ने तीन शानदार छक्कों की बदौलत 29 रन बनाते हुए अपनी टीम को खिताबी दौर में पहुंचा दिया। क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल शिवालिक और विंध्याचल के बीच खेला गया जिसमें शिवालिक ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

सुपर ओवर में विंध्याचल ने 10 रन बनाए जबकि शिवालिक ने पांच गेंदों में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले बेहद रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने 76-76 रन बनाए थे। चीफ प्राक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि कल बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, कैरम तथा एथलेटिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे। कल खेले जाने वाले मुकाबलों में इंटरनेशनल एथलीट ओमप्रकाश सिंह तोमर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाएंगे।

Next Story