मुझे बच्चों में अपना बचपन नजर आता है: एसपी सिंह

मुझे बच्चों में अपना बचपन नजर आता है: एसपी सिंह
X

मथुरा। रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के चेयरमैन एसपी सिंह, प्रबन्धक अनूप शर्मा, निदेशक कृष्णा चौधरी, प्रधानाचार्या सोनिया सेठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण के साथ किया। उसके उपरान्त कक्षा 11 के छात्रो ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, साथ ही कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को तिलक कर और दही पेड़ा खिलाकर उन्हें आगामी बोर्ड परिक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दी। 12वी के विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक किया, निर्णायको की भूमिका में अनूप शर्मा एवं सोनिया सेठी रहें। एसपी सिंह ने बच्चों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी में मुझे अपना बचपन पढ़ते हुए दिखता है, छात्रों को आकार देने के लिए छात्रो और अध्यापकों को मिल कर प्रयास करने पड़ते है। उन्होने बच्चों को एक कविता के माध्यम से बताया कि बिना घबराए निरन्तर प्रयास करते हुए जिन्दगीं में आगे बढ़ते रहना चाहिए।

कक्षा 11 विज्ञान वर्ग के बच्चों ने हास्य नृत्य की अद्भुत् प्रस्तुति दी। कक्षा 11 कॉमर्स की छात्राओं ने मनमोहक पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रैम्प वॉक रहा। जिसमें मिस रोमैक्स- साधना चौधरी, मिस्टर रोमैक्स-माखन सिंह रहें। सबसे अच्छी वेशभूषा का शीर्षक नीतू सिंह एव आदित्य सक्सैना को मिला। मि0 पर्सनेलिटी का शीर्षक कुशल चौहान को एवं मिस पर्सनेलिटी मोहिनी सिंह रहीं, संचालन विद्यालय की छात्रा कविता राना ने किया।

इस अवसर पर निधि शंघारी, अंकिता गोयल, कविता गौतम, विनय सोलंकी, दिशा शर्मा, हिना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रूशाली जैन, डोली शर्मा, रितू अरोड़ा, प्रतिभा शर्मा, अभिषेक पारिक, प्रियंका जादौन, शिखा सिंह, नसरत अली, प्रिया गर्ग, सोनिका वर्मा, गरिमा शर्मा, काकुली अधिकारी, साक्षी खंडेलवाल, सूरज सिंह, जगजीत कौर, वर्षा चतुर्वेदी, दिनेश सिंघल, राधिका शर्मा, हिंमाद्री, केपी सिंह, आईएम डेविड आदि उपस्थित थे।

Next Story