जम्मू-कश्मीर के बडग़ांव में के्रश हुए लड़ाकू मिग विमान में मथुरा का लाल पंकज शहीद

जम्मू-कश्मीर के बडग़ांव में के्रश हुए लड़ाकू मिग विमान में मथुरा का लाल पंकज शहीद
X

बाजना के जरैलिया निवासी परिवार इस समय बालाजी पुरम में रह रहा है, शोक की लहर

मथुरा। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के दौरान ही जम्मू-कश्मीर में लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया। इसमें मथुरा का रहने वाला विंग कमांडर पंकज नौहवार शहीद हो गया। ये सूचना जैसे ही परिजनों को मिली शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई शहीद के परिजनों को दिलासा देने के लिए पहुंचने लगा।

पुलवामा हमले के बाद भारत के जाबांज एयरफोर्स ने सर्जिकल एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया। 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना ने जिले में जश्न का माहौल था। बुधवार को कश्मीर से एक बुरी खबर आई। बताया गया कि बडग़ांव के निकट एक लड़ाकू विमान मिग-17 क्रैश हो गया है। इसमें मथुरा के बाजना निकट गांव निवासी पंकज कुमार सिंह शहीद हो गया है। ये खबर मिलते ही मथुरा में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद के पिता ने इस घटना की जानकारी दी।

हाल में मथुरा के हाईवे क्षेत्र बालाजी पुरम के रहने वाले पंकज नौहवार 2012 में एयरफोर्स वन विंग में नियुक्त हुए थे। बताया गया है कि बडग़ांव में विमान क्रेश हुआ। इस मिराज विमान में 6 जवान सवार थे। शहीद की सूचना मिलते ही बालाजी पुरम में घर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हर कोई पंकज के व्यवहार, स्वभाव को लेकर चर्चा कर रहा था तो परिजनों को दिलासा देने में लगा था।


Next Story