पुलवामा हमले का बदला पूरा होने पर अमर नाथ विद्या आश्रम में जश्न

मथुरा। जनपद की प्रमुख आवासीय शिक्षण संस्था अमर नाथ विद्या आश्रम में भारतीय सेना के कारनामे से जश्न का माहौल बन गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस एयर स्ट्राईक कर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया तथा पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये जवानों की शहादत का बदला भी ले लिया है, इस घटनाक्रम से पूरे देश में जश्न का माहौल है।
अमर नाथ विद्या आश्रम में भी सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हुये अपने ओजस्वी स्वर में भारतीय माता की, इंडियन आर्मी की जय के नारे लगाये। अमर नाथ गल्र्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने भारतीय सेना की जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य डॉ. अरूण कुमार वाजपेयी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुये पूरे जोश के साथ विद्यार्थियों को एयर स्ट्राईक तथा भारतीय सेना के जाबांज कारनामे के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार भारतीय वायु सेना ने तडक़े पाकिस्तान में घुस आतंकवादियों के कैंपों को तबाह कर दिया है, जिससे अब पाकिस्तान भविष्य में पुलवामा जैसी कोई भी आतंकवादी घटना करने से पहले हजार बार सोचेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग वाजपेयी ने विद्यार्थियेां उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि आज हमारा देश किसी की सहायता का मौहताज नहीं है तथा देश की सेना आतंकवादियों तथा दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाब देने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इस अवसर पर केके दीक्षित, पुनीत वाजपेयी, सुनील तिवारी, सुयश, शुभम, असलम, अनुराग शर्मा, पंकज कालरा सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भारतीय सेना की इस विजय को जश्न के रूप में मनाया।
