प्रधानमंत्री किसान योजना के पात्र किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

कृषि विज्ञान केंद्र वेटरिनरी कॉलेज में हुआ आयोजन
मथुरा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद गोरखपुर में किसानों के मध्य प्रधानमंत्री किसान योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खाते में योजना के अनुरूप प्रथम किश्त की धनराशि दो हजार रूपये एक मुश्त उनके खाते में भेजी गयी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र वेटेरिनरी कॉलेज में आयोजित किया गया। यहां पात्र किसानों को सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कुलपति प्रोफेसर केएमएल पाठक, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जो मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
कुलपति प्रो केएमएल पाठक ने कहा कि खेतीबाडी और पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैं, खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने वाली गोकुल ग्राम योजना सहित तमाम योजनाएं संचालित हुई जिससे किसानों, पशुपालकों का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों के लिए वेटनरी विवि एवं केवीके सदैव आपके द्वार खड़ा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी द्वारा गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना का भी शुभारंभ किया गया। जिसके तहत पांच एकड़ अथवा उससे कम भूमि रखने वाले सभी किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जायेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने किसानों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं को भी सुना तथा उनके तुरंत निस्तारण की भी बात कही।
विकास खंडों पर पीएम के कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया गया। उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वेटरिनरी विवि के डीन डॉ. एसके गर्ग, उप कृषि निदेशक शोध डॉ. तेजवीर सिंह तेवतिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पीएल गौतम, जिला कृषि अधिकारी आरके यादव, एसडीओ विभाती चतुर्वेदी, डॉ. वाईके शर्मा, डॉ. बीएल यादव, डॉ. नीलम एस चौहान, डॉ. ब्रजमोहन, डॉ. रविन्द्र कुमार राजपूत, किसान नबाब सिंह, रीतराम, खजान सिंह, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश, रामजीलाल सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
