रविकांत गर्ग बने प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, व्यापारियों ने मनाया जश्न

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री रहे रविकांत गर्ग को व्यापारी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने पर व्यापारी, वैश्य समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
जैसे ही कार्यकर्ताओं ओर व्यापारी वर्ग को सूचना मिली तो बधाईयां देने वालों का कृष्णानगर स्थित आवास पर तांता लग गया। कार्यकर्ता उनके घर पहुचने लगे और मिठाईयां बांटने लगे। व्यापारी समाज के लोगों ने कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने व्यापारियों की सुध ली है। व्यापारी कल्याण बोर्ड बनने के बाद अध्यक्ष बनने के बाद ये सौभाग्य हमारे मथुरा को मिला। ये हम सभी व्यापारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का विषय है। व्यापारियों एवम जिले भर के कार्यकर्ता इस बात से सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे की व्यापारियों की लड़ाई हर स्तर पर लडऩे वाले व्यापारी नेता को यह सम्मान देकर पार्टी के पुराने कार्यकर्तायों का सम्मान किया है।
बधाई देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता बांके बिहारी माहेश्वरी, राधाकिशन खंडेलवाल, सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद चौ तेजवीर सिंह, सांसद हेमामालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, सांस्कृति एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिह, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार, महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पराशर, पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, डीपी गोयल, राजकुमार मांट वाले, पार्षद मूलचंद गर्ग, हेमन्त अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमन्त खंदौली, हरिओम अग्रवाल, राजेन्द्र सिंघल, कपिल सेठ, ऋषि अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, तरुण सेठ, कन्हैयालाल अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रविंद्र पांडेय, संजीव चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
