प्रधानमंत्री किसान योजना के शुभारम्भ का एलईडी वैन पर होगा सीधा प्रसारण

स्थानीय स्तर पर भी पात्र किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे -
मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने अवगत कराया है कि 24 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा जनपद गोरखपुर में किसानों के मध्य प्रधानमंत्री किसान योजना का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खाते में योजना के अनुरूप प्रथम किश्त की धनराशि दो हजार रूपये एक मुश्त उनके खाते में भेजी जायेगी।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर उपकृषि निदेशक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पात्र किसानों को सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
उपकृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 फरवरी रविवार को प्रात: 10:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम जिसमें जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। प्रात: 11 बजे से कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री की मन की बात का प्रसारण दिखाया जायेगा तथा प्रात: 11:30 बजे से 12:30 बजे तक गोरखपुर से योजना के राष्ट्रीय लांच का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा किसानों को योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मथुरा ब्लॉक, तहसील सहित जनपद स्तरीय कार्यक्रम उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर, विकास खंड छाता का तहसील छाता में, विकास खण्ड बल्देव का कार्यक्रम तहसील महावन में, विकास खंड मांट का कार्यक्रम तहसील मांट में, विकास खंड गोवर्धन का तहसील गोवर्धन में, विकास खंड फरह, राया, नौहझील, चौमुहां तथा नन्दगांव का कार्यक्रम संबंधित विकास खंडों में आयोजन किये जायेंगे।
