खाद्य एवं औषधि विभाग की जागरूकता वैन बनी आकर्षक का केन्द्र

मथुरा। उपभोक्ताओं को बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूक करने के लिए महानगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा एक वैन भ्रमण कर रही है। यह बैन उपभोक्ताओं द्वारा दुकानों से खरीदी गई मिठाई, नमकीन आदि अन्य खाद्य सामिग्री की जांच कर रही है। इस दौरान लोगों को वैन में चल रहे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खाद्य पदार्थों की जांच किस तरह की जाती है उसकी विधि भी बता रहे हैं।
गुरुवार की पूर्वान्ह में जैसे ही खाद्य एवं औषधि विभाग की बैन अग्रवाल धर्मशाला के नीचे पहुंची तो इसके साथ चल रहे विभाग के अधिकारियों और तकनीकि स्टाफ ने एक लाउडस्पीकर से आवाज लगाकर लोगों को एकत्रित किया। यहां लोगों को बाजार से खरीदे गए खाद्य पदार्थों की जांच कराने को प्रेरित किया। जिस पर एक व्यक्ति एक मिष्ठान की दुकान पर पहुंचकर राजभोग खरीदकर ले आया और दूसरा व्यक्ति एक दिल्ली के प्रसिद्ध विक्रेता के पैक बंद सफेद रसगुल्ले जांच को लेकर आ गया। जब लोगों के समक्ष टीम ने जांच की तो मथुरा के एक मिष्ठान विक्रेता के राजभोग में मैदा की मिलावट मिली। इसके अलावा टीम ने अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई। अन्य पदार्थों में कैमीकलों की मिलावटें मिली।
