ब्रज की होली का आकर्षण है चरकुला नृत्य

ब्रज की होली का आकर्षण है चरकुला नृत्य
X

राधा के जन्म पर नानी मुखरा ने किया था नृत्य

मथुरा। आसमान में उड़ते सतरंगी गुलाल, हंसी ठिठोली में मीठी गालियों की छेड़छाड़, ढप नगाड़े की थाप पर गूंजते रसिया, सिर पर 108 दीपक रख नाचती हुरियारिन और नचाते हुरियारे। संस्कृति और होली का यह अनूठा संगम राधारानी की ननिहाल मुखराई में देखने को मिलता है। यह महोत्सव इस बार 22 मार्च को मनाया जाएगा।

चरकुला नृत्य ब्रज संस्कृति की अद्भुत कला में शुमार है। 108 दीपों से सुसज्जित इस पुरातन कला के बिना ब्रज साहित्य और होली की परिभाषा अधूरी ही रह जाएगी। राधारानी के जन्म से जुड़ी इस अद्भुत परंपरा का ब्रज की मांटी ही नहीं बल्कि सात समंदर पार तक आकर्षण बना हुआ है।

द्वापर युगीन चरकुला नृत्य की अनूठी और कलात्मक परंपरा गोवर्धन के समीप वर्ती गांव मुखराई से जुड़ी है। मुखराई गांव राधारानी की ननिहाल है, उनकी नानी का नाम मुखरा देवी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पिता वृषभानु और माता कीरत कुमारी के बरसाना स्थित आंगन में राधारानी की किलकारियों से गूंज उठा। जब यह समाचार उनकी नानी मुखरा देवी ने सुना तो वह बहुत खुश हुई। मुखरा देवी ने समीप रखे रथ के पहिये पर 108 दीप रखे और प्रज्जवलित कर नाचने लगीं। इसी नृत्य को चरकुला नृत्य के नाम से जाना जाता है।

होली में ग्राम मुखराई में ग्रामीण महिलाएं 108 जलते दीपों के साथ प्रतिवर्ष चरकुला नृत्य कर परंपरा का निर्वहन करती हैं। महिलाएं जब नृत्य करती हैं तब हुरियारे लोक गीत जुग-जुग जीयो नाचन हारी...'जाकी रूठ गई है नारि मनावत डोलै घरवारौ....' गाकर उत्साहित करते हैं। सुबह रंगों की होली के साथ शुरू होता यह महोत्सव दोपहर में हुरंगा और देर रात तक चरकुला नृत्य के बाद समापन होता है।

अब नए लुक में दिखता है चरकुला

मुखराई के ग्रामीण छगन लाल शर्मा ने बताया कि 1845 में गांव के प्यारेलाल बाबा ने नया रूप दिया। उन्होंने लकड़ी का घेरा, लोहे की थाल एवं लोहे की पत्ती और मिट्टी के 108 दीपक रख पांच मंजिला चरकुला बनाया था। ग्रामीण महिलाएं 108 जलते दीपकों के साथ इस चरकुला को सिर पर रख मदन मोहन जी मन्दिर के निकट नृत्य कर परंपरा का निर्वहन करती हैं। सन् 1930 से 1980 तक यह नृत्य लक्ष्मी देवी और असर्फी देवी ने किया।

कला के बाहर जाने के पक्षधर नहीं थे लोग

मथुरा से 25 किमी दूर तहसील क्षेत्र का गांव मुखराई राधारानी की ननिहाल होने के कारण आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां श्रद्धालुओ का वर्ष भर आवागमन बना रहता है। चरकुला नृत्य को लेकर पहली बार विदेश जाने वाले कलाकारों में शामिल छगन लाल शर्मा के अनुसार 1980 से पहले यह नृत्य गांव की सीमा से बाहर नही जाता था। ग्रामीण अपनी परंपरा को बाहर ले जाने के पक्ष में नहीं थे। ग्रामीणों का तर्क था कि इस नृत्य को देखने लोग इसी गांव में आएं जिससे गांव का नाम रोशन हो।

अब विदेशों में भी मच रही है चरकुला की धूम

वक्त के बदलते परिदृश्य में लोगों की सोच बदली तो सबसे पहले मुखराई से बाहर मथुरा जन्मभूमि पर इसका आयोजन हुआ। अद्भुत नृत्य को देख लोग अचरज में रह गए कि इतना वजन और दीपों को लेकर बिना हाथों से पकड़े महिला नृत्य कैसे कर सकती है। चरकुला के दीपों की ज्योति ने जैसे ही मुखराई गांव की सीमा लांघी फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। गांव के मदन लाल शर्मा और छगन लाल शर्मा चरकुला नृत्य के लिए लक्ष्मी देवी के साथ पहली बार मारीशस गए। चरकुला की टीम जापान, इंडोनेशिया, रूस, चीन, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया तक इस अद्भुत कला की चमक बिखेर कर आई। पूर्व प्रधान चौधरी मानपाल सिंह ने बताया कि इस महोत्सव में देश ही नहीं अपितु विदेश से भी लोग महोत्सव का आनंद लेने आते हैं।

Next Story