25 हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा, कई लूटों का हुआ खुलासा

25 हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा, कई लूटों का हुआ खुलासा
X

मथुरा। थाना मांट पुलिस ने 25 हजार के इनामी अन्तर्जनपदीय कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लुटेरे के पास से जूता व्यवसायी से लूटी गई नकदी, 1 तमंचा कारतूस व चोरी की होंडा ट्विस्टर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य शुक्ला ने बुधवार को बताया कि इसकी गिरफ्तारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक गिरीश कुमार व अखिलेश कुमार द्वारा सर्विस रोड यमुना एक्सप्रेस-वे के राधारानी मन्दिर अण्डरपास पर चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त विशम्बर पुत्र ताराचन्द खटीक निवासी नगला वीरबल थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। जिसके पास से 1 तंमचा 12 बोर व 2 कारतूस व लूट की घटनाओ में लूटी गई 5000 रुपये की नकदी व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने साथियों हरिशचन्द पुत्र बिहारी गुर्जर व राकेश जाटव पुत्र बाबूलाल निवासीगण गढ़ी भीमा थाना शेरगढ़ मथुरा व तेजवीर उर्फ बुद्धी पुत्र रज्जो नि. बिधौनी थाना सुरीर मथुरा के साथ मिलकर एक दिसम्बर 2018 को थाना क्षेत्र में स्थित जावरा नहर पुल के पास से गोपाल निवासी ग्राम जावरा से उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया था। उसके हाथ पैर बाँधकर नहर के किनारे खेतों में फेंक गए थे।

12 दिसम्बर 2018 को इसका साथी तेजवीर उर्फ बुद्धी को पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन विशम्बर पुलिस पार्टी पर फायर कर फरार हो गया था। इसने अपने साथियों के साथ 27 नवम्बर को 2018 को थाना क्षेत्र सुरीर में तेहरा पुल के पास बाजना के जूता व्यवसायी चेतन स्वरुप वाष्र्णेय से 90,000 रुपये लूट लिए थे। विश्वम्भर तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ आजाद पाल सिह व गिरीश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रीतम सिह, विनीश अहलावत, पंकज कुमार थे।

Next Story