जीएलए और क्यूसीआई के मध्य एमओयू से उद्यमी बनने की ओर अग्रसर होंगे छात्र

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय और भारत सरकार के क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया, जिसके तहत जीएलए में क्यूसीआई के ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल ईक्वेस्ट का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप सर्टिफिकेशन कोर्सों एवं अन्य बेहतर जानकारियों से लैस किया जा सकेगा। साथ छात्र-छात्राएं उद्यमी बनने की ओर अग्रसर होंगे।
इस एमओयू पर जीएलए विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव अशोक कुमार सिंह और क्यूसीआई की ओर से डॉ. आरपी सिंह ने हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने इस एमओयू के होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शैक्षणिक गुणवत्ता को एक नए स्तर तक ले जाने एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु जो भी प्रयास विश्वविद्यालय प्रबन्धन तथा विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे हैं उनका पूरा लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जरूर मिलेगा।
एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधन संकाय के निदेशक एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने कहा कि क्वालिटी, एम्प्लोयबिलिटी, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग के लिए ईक्वेस्ट एक प्रतिष्ठित नाम है जोकि विभिन्न क्षेत्रों एवं उद्योगों से संबंधित कोर्स करवाता है। अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को और निखारने एवं उसे नवीनतम उपयोगी जानकारियों से लैस करने हेतु विश्वविद्यालय सदैव तत्पर रहता है और विभिन्न नामी गिरामी संस्थाओं संग होने वाले एमओयू भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा हैं। इस दौरान क्यूसीआई से रणविजय तथा जीएलए के प्रबंधन संकाय से विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर प्रो. विकास त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष स्नातक प्रो. सोमेश धमीजा, प्रो. कन्हैया सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
