पत्नी बच्चों सहित मजदूर ने मिट्टी का तेल डालकर किया आग लगाने का प्रयास

पत्नी बच्चों सहित मजदूर ने मिट्टी का तेल डालकर किया आग लगाने का प्रयास
X

एसपी सिटी कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता से बचा मजदूर का परिवार

मथुरा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी सिटी कार्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति द्वारा कारखाना मालिक से दुखी होकर एक मजदूर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। यहां मौजूद पुलिस कर्मियों की सजगता से वह आग लगाने में कामयाब नहीं हो सका। तुरंत ही पुलिस कर्मियों ने उसको पकडक़र जिला अस्पताल भेजा जहां उनका मेडिकल कराया गया। पुलिस का कहना है कि उधारी के पैसे न देने पड़े। इसके लिए मजदूर ने कारखाना मालिक पर दवाब बनाने के लिए यह नाटक रचा था। पुलिस अब मजदूर के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है।

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनोहर पुरा निवासी 35 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र अशोक अपनी पत्नी सोनम, सात वर्षीय पुत्री रितु, पांच वर्षीय कशिश व तीन वर्षीय पुत्र निखिल के साथ मंगलवार की सुबह एसपी सिटी कार्यालय पर पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने बिना किसी पुलिस अधिकारी से मिले ही अपने व पत्नी और तीनों बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। उस समय ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबिल गौरीशंकर यादव व संदीप ने जब यह देखा तो वह इनकी तरफ हल्ला मचाते हुए दौड़ पड़े और नरेन्द्र को पकड़ लिया। जिससे वह आग लगाने में सफल नहीं हो सका। तेल डालने की सूचना से वहां अफरातफरी मच गई।

सूचना पर सदर थाना पुलिस व सीओ सिटी विजय शंकर मिश्र भी मौके पर पहुच गए। पुलिस के पूछने पर नरेन्द्र ने बताया कि वह बिंटू व रिंकू के जूते के कारखाने में मजदूरी पर काम करता है। जहां उसे कम पैसे मिलते हैं। इसलिए उसने वहां से काम छोड़ दिया था। मंगलवार सुबह जब वह आगरा गया था तभी पीछे से कारखाना मालिक उसके घर आए तो उसके पिता को मारपीट करके घायल कर दिया। इसी की सूचना पर उसने यह कदम उठाया।

वहीं इस संबंध में सीओ सिटी ने बताया कि उनके द्वारा कारखाना मालिकों से पूछताछ की गई तो मालूम पड़ा कि नरेन्द्र ने उनसे 20 हजार रुपये उधार ले चुके हैं। कारखाना मालिकों ने जब उससे कहा कि उधार लिए पैसे वापस करों जब काम छोड़कर जाना। उधारी न देनी पड़े इसके लिए उसने यह नाटक रचा। नहीं तो जब उसके पिता और भाई के साथ मारपीट हुई तो वह चौकी थाने क्यों नहीं गया। यहां भी आया तो उसने किसी अधिकारी को शिकायत किए बगैर अपने ऊपर मिट्टी का तेल क्यों डाला। उन्होंने नरेन्द्र के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।

Next Story