रोमैक्स परिवार ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

मथुरा। रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन एसपी सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया सेठी एवं मैनेजर अनूप शर्मा ने कैंडल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त की। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शिखा सिंह ने शहीद जवानों के परिवारों के दर्द को व्यक्त करते हुए कविता प्रस्तुत की। शहीदों की आत्मशांति के लिए सभी के द्वारा दो मिनट का मौन भी रखा गया।
चेयरमैन एसपी सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीद परिवारों के साथ है। यह एक बहुत कायरतापूर्ण हमला हुआ है। इसका खामियाजा अब पाकिस्तान को भुगतना ही होगा।
इस अवसर पर आईएम डेविड, डोली शर्मा, विनय सोलकीं, प्रीती बागड़ी, प्रतिभा शर्मा, अभिषेक पारीक, प्रियंका जादौन, निधि संघारी, नसरत अली, प्रीती अग्रवाल, गरिमा शर्मा, रेखा सैनी, कविता गौतम, अनिल चौधरी, दिनेश सिंघल, सताक्षी राजपूत, रितु अरोरा, प्रिया गर्ग, दिशा शर्मा, रूशाली जैन, वर्षा चतुर्वेदी, राधिका शर्मा, साक्क्षी खंडेलवाल, हिमाद्री, जगजीत कौर, सफूरा खान आदि उपस्थित थे।
