आरएसएस ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मथुरा। पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों को अपनी भावांजलि देते हुए कथा वाचक अतुल कृष्ण ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निंदनीय एवं दंडनीय है। सुरक्षा के लिए निश्चित स्थान पर पहुंचने से पूर्व ही सुरक्षा बलों के जवानों को जिस तरीके से आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर हमला किया गया, वह राष्ट्रद्रोह शक्तियों के षडयंत्र का परिचायक है।
शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डाक्टर संजय, शिव कुमार, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, भाजपा महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, विधायक कारिंदा सिंह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म स्मारक समिति के रोशन लाल, विश्व हिंदू परिषद के मुरारी लाल अग्रवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के डॉ. कमल कौशिक, मुकेश शर्मा, श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, संस्कृत भारती के ओम प्रकाश बंसल, संस्कार भारती के घनश्याम हरियाणा, राष्ट्र सेविका समिति की बहन मालती, राष्ट्रीय सिख संगत के राजेन्द्र सिंह होरा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के योगेंद्र सिंह, शिशु शिक्षा समिति के डॉ. वीरी सिंह, भारत विकास परिषद के संजय बंसल, बृज बाल कल्याण समिति के प्रदीप अग्रवाल, बीएसए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नगेन्द्र सिकरवार, सेवा भारती के विजेन्द्र सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किए।
सूर्यकांत शर्मा, लालचंद वासवानी सहित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, विद्या भारती के प्रधानाचार्य आदि थे। माँ भारती की शान में वीर शहीदों को समर्पित गीत श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के मंत्री डॉ. केके कनोडिया ने प्रस्तुत किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा ने किया।
