केडी हास्पीटल में निकाला अंडाशय से 4.5 किलो ग्राम का टयूमर

मथुरा। क्या आपका पेट बिना गर्भावस्था के ही सामान्य से अधिक भारी है। क्या आपको पेट में स्थित अंडाशय की ओर पेट में भारीपन महसूस हो रहा है यदि हां तो आपके अंडाशय में ज्योति की तरह से ट्यूमर भी हो सकता है। यदि ऐसा है तो घबराएं नहीं परिजनों के साथ केडी हास्पीटल की ओपीडी में केडी मेडिकल कालेज की डीन डा. मंजू नवानी से मिलें।
केडी मेडीकल कालेज, हॉस्पीटल एंड रिसर्च विंग की डीन डॉ. मंजू नवानी की ओपीडी में बीते दिनों कोसीकलां निवासी ज्योति पेट में भयंकर दर्द होने की शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने अल्ट्रासाउंड और अन्य कुछ जांचें करने के बाद परिजनों को बताया कि मरीज ज्योति के अंडाशय में ट्यूमर है। जिसे निकाला जाना जरुरी है। मरीज ज्योति ने चिकित्सक को बताया कि उसे एम्स में भी अंडाशय में ट्यूमर होने की बात बताई थी। मगर वहां किन्हीं कारणों से वहां ऑपरेशन नहीं करा सकी। परिजनों की सहमति से डीन डा. मंजू नवानी के नेतृत्व में टीम ने मरीज ज्योति का दो घंटे की मेहनत के बाद ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर दिया। ओटी टीम में डॉ. स्मिता गोयल, एनथिएटिस्ट डॉ. शोभा और सिस्टर विनीशा आदि शामिल रहे। टीम ने मरीज के अंडाशय से साढ़े चार किलो का ट्यूमर निकाला है। उसे पांच दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई। अब वह पूरी तरह से ठीक है। पेट में दर्द से मुक्ति मिल गई है।
गायनी से मरीज दिल्ली-आगरा नहीं केडी हास्पीटल आए : डा. रामकिशोर अग्रवाल
आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं में ट्यूमर की बीमारियां होना स्वाभाविक है। केडी हॉस्पीटल का गायनी डिपार्टमेंट ऐसे मरीजों की सेवा को तत्पर है। केडी हॉस्पीटल के गायनी डिपार्टमेंट द्वारा आए दिन एक से एक जटिल ऑपरेशनों को अंजाम देकर मरीजों को राहत प्रदान की जा रही है।
