भाजपा ने मनाया आतंकवाद के खिलाफ संकल्प दिवस

भाजपा ने मनाया आतंकवाद के खिलाफ  संकल्प दिवस
X

शहीदों को दी गयी श्रंद्धाजलि

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में आज आतंकवाद के खिलाफ संकल्प दिवस मनाया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में भाजपा महानगर व जिला यूनिट की सामूहिक श्रंद्धाजलि सभा व आतंकवाद के विरूद्ध संकल्प दिवस भाजपा महानगर अध्यक्ष चेतनस्वरूप पराशर की अध्यक्षता में विकास बाजार स्थित गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष मनाया गया। महानगर अध्यक्ष चेतनस्वरुप पराशर ने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने सेना को इतना तक कह दिया है जगह, तारीख, तरीका सब आप देखो पर बदला होगा। आज आतंकवाद के खिलाफ देश संकल्पित है।

पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग व पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा की आज संकल्प लेना होगा कि आतंकवाद के खात्मे तक चैन से नही बैठेंगे। जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार ने कहा की देश के युवा सैना और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। डॉ देवेंद्र शर्मा व पूर्व विधायक अजय पोइया ने कहा की पुलवामा की घटना से देश के सीने में आग और आंखों में आंसू है। ब्रज क्षेत्र मंत्री विनोद अग्रवाल और मुकेश खंडेलवाल ने कहा की पाकिस्तान एक कायर देश है जो छुप के हमले करता है क्योंकि सामने से वार करने की उसमें हिम्मत नही है।

इस अवसर पर हेमंत अग्रवाल, सूर्यकांत शर्मा, मेयर मुकेश आर्यबंधु, राजकुमार अग्रवाल, जनार्दन शर्मा, राजेश चौधरी, योगेश आवा, नरेन्द्र सैनी, पन्नलाल गौतम, दीपा अग्रवाल, राजू यादव, ठा. रामजीलाल, केके गौतम आदि ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। संचालन महामन्त्री राजेश गुप्ता ने किया।

संकल्प दिवस पर इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यरूप से भुवन भूषण कमल, प्रदीप गोस्वामी, रमेश आर्य, सुरेन्द्र प्रधान, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, मीरा मित्तल, विष्णुदास अग्रवल, अनिल मालवीय, अवधेश उपाध्याय, रश्मी अग्रवाल, मेरुकान्त पांडेय, सुमित शर्मा, अनिल चौधरी, ब्रजमोहन सैनी, सीताराम शर्मा, राजेश पंडित, ज्ञानेंद्र शर्मा, संजय लवानियां, अशोक शर्मा, राघव अग्रवाल, कृष्णमनी सूबेदार, बलराम शर्मा, अजीत, गजेंद्र चौधरी, दीपक गोला आदि उपस्थित थे।

Next Story