हाईस्कूल गणित परीक्षा में नकल करते 10 पकड़े

मथुरा। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की चल रही बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शनिवार की सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल प्रारंभिक गणित परीक्षा में 10 नकलची सचलदल दस्ते ने पकड़ कर एफआई दर्ज कराई है।
हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जनपद में नकल रूकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को कोसीकला के श्याम दास बाबा इंटर कालेज गुहेता विसा पर सचल दल प्रभारी संदेश कुमार ने हाईस्कूल प्रारंभिक गणित परीक्षा के दौरान सुरेन्द्र पुत्र किशोरी लाल अनुक्रमांक 0190377 और जनता इंटर कालेज फालैन में नरेन्द्र सिंह पुत्र घनश्याम सिंह को पकड़ा। सचल दल प्रभारी अखिलेश यादव ने भिक्की प्रधान इंटर कालेज कंजौली घाट में रौबी पुत्री गंगाधर प्रसाद व राम प्रकाश पुत्र फाग सिंह दोनों को कम उम्र करके दोबारा परीक्षा देते हुए पकड़ा। इसके अलावा उन्होंने छिद्दा सिंह सिकरवार इंटर कालेज सैदपुर में विक्रम पुत्र राजेन्द्र को नकल करते हुए पकड़ा। जनता इंटर कालेज राजागढ़ी में केन्द्र व्यवस्थापक संजय पांडेय ने नफीस खां पुत्र यासीन खां, भूपेन्द्र पुत्र मोहन सिंह, सचलदल प्रभारी अलका तिवारी ने जवाहर इंटर कालेज ओल में प्रीतम सिंह पुत्र जगदीश सिंह, शिव सिंह पुत्र प्रताप सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज बरसाना में सांवरे भाटी पुत्र ब्रजमोहन भाटी को पकड़ा।
