समसामयिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जीएलए में विशेषज्ञों ने रखे विचार

समसामयिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जीएलए में विशेषज्ञों ने रखे विचार
X

कनेक्टिंग दी डॉट्स थीम पर संस्थान में हुआ एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन

मथुरा। उद्योग जगत के साथ मिलकर समसामयिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने विद्यार्थियों को तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध जीएलए विश्वविद्यालय में प्रबंधन संकाय द्वारा बदलते परिवेश में मानव संसाधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर मंथन हेतु उद्योग एवं शिक्षा जगत के विषय विशेषज्ञों को एक मंच पर लाते हुए कनेक्टिंग दी डॉट्स थीम पर आधारित एचआर कॉन्क्लेव का फिर आयोजन किया।

आयोजन का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों, विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में माँ सरस्वती व प्रेरणा स्त्रोत स्व. गणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित ल्यूपिन लिमिटेड के सीनियर वीपी एचआर सी श्रीनिवासुलु ने अपने अनुभव साझा करते हुए बदलते परिवेश में मानव संसाधन से जुड़े कार्यक्षेत्र की सीमाओं, दायरों में परिवर्तन का उल्लेख करते हुए प्रोफेशनल्स को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए आवश्यकतानुसार क्षमताओं, दायरों एवं उम्मीदों को विकसित करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मेयेर हाउसवेयर के एमडी मनु नंदा ने कहा कि मानव संसाधन का क्षेत्र व्यापक है। लेखक एवं उद्यमी सुभाष जगोटा ने कहा नेटवर्किंग ही नेटवर्थ है। सुपरकास्ट टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार सेठ ने कहा कि डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, एआई, आईओटी आदि के आगमन संग उद्योग जगत में विभिन्न प्रकार की सहूलियतें एवं कुछ नयी चुनौतियां देखने को मिली हैं।

पैनेल डिस्कशन में कॉर्पोरेट जगत से अमूल्य साह, महन्तेश सीएन, अनीश जैन, नाम्बुरा मणिकांत, प्रेम गोस्वामी, हिमांशु अग्रवाल, मनोज नायर, चिराग शाह, अनिल दीक्षित, शशांक पॉल, यूसी अग्रवाल, संजय जैन, सुवार्नानिधि राव, भूपेंद्र कौशल, श्वेता सिंह, विमल प्रधान, साहिल अग्रवाल, मेघांशी गुप्ता, अमित कुमार, मोहित सेठी, मुथुकुमारन, प्रिया मिश्रा, प्रशांत शर्मा, प्रभंजन प्रसून, संजीव त्रिपाठी समेत कई विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में अपने विचार रखे।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर प्रो. विकास त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के सेक्रेटरी सोसायटी एवं कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आयोजन के विभिन्न सत्रों के दौरान विशेषज्ञों से मिले ज्ञान एवं मार्गदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी अपने ज्ञान एवं क्षमताओं में वृद्धि कर पायेंगे।

अग्रता के पोस्टर का हुआ विमोचन

सामाजिक सरोकारों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु में आयोजित किये जाने वाले प्रबंधन संकाय के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रता के पोस्टर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

Next Story