आवारा पशुओं की भूख मिटाने को आगे आई राज सेवा समिति

आवारा पशुओं की भूख मिटाने को आगे आई राज सेवा समिति
X

अक्षय पात्र का बचे भोजन को ले जाकर गांव व शहरी क्षेत्रों में पहुंचा रही है समिति

मथुरा। भूख प्यास से व्याकुल इधर उधर मुंह मारकर आए दिन दम तोडऩे वाले पशुओं को आहार उपलब्ध कराने का शेरगढ़ की राज सेवा समिति ने बीड़ा उठाया है। जिसके तहत जनपद भर के आवारा गौवंशों के अलावा बंदर कुत्तों को भी खाद्य सामिग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

इस कार्य को गत एक पखवाड़े से राजकुमार समाजसेवी, संघ रतन सेठी, अभय गुर्जर सहित आधा दर्जन लोग इस काम को अंजाम देने के लिए संस्था अक्षय पात्र से बची भोज्य सामिग्री को अपने वाहनों में रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांवों व वहां बनी मंडियों के अलावा शहरी क्षेत्र की डीगगेट सब्जी मंडी, यमुना किनारे के घाटों, यमुना पार के बाजारों, सदर बाजार, मैनागढ़, चौक बाजार आदि स्थानों पर जहां पशुओं के झुंड बैठे रहते हैं। उनको चारे में मिलाकर यह खाद्य सामिग्री खिलाई जा रही है। इसके अलावा रोटी सब्जी भूखे कुत्ते व बंदरों को उपलब्ध कराई जा रही है।

इन सभी कार्य सेवकों का कहना है कि उनके कार्य को सफल बनाने के लिए आमजन को उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए। जहां-जहां गौवंश भूख से पीड़ित हों। उनकी सूचना उन्हें दी जाए ताकि समय रहते समिति के लोग मानव धर्म अदा कर सकें। वर्तमान समय में समिति के पदाधिकारी शहर के अलावा शेरगढ, वृंदावन, गोवर्धन, छाता आदि क्षेत्रों में भूख से बेहाल गौवंश की सेवा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं।

समिति के अध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि वह काफी लम्बे समय से गौवंश, आवारा पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्हें अक्षय पात्र संस्था से बचा हुआ भोजन जैसे रोटी, दाल, चावल, सब्जी आदि सामान प्रतिदिन उपलब्ध हो जाता है। जिसे समिति के सदस्य प्रमुख चौराहों व सडक़ों पर तडक़े गौवंश को खिला देते हैं। भाजपा नेता संजय गोविल ने राज सेवा समिति के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Next Story